HP TET News: TET परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित, पढ़ें कब से कब तक है एग्जाम... ddnewsportal.com

HP TET News: TET परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित, पढ़ें कब से कब तक है एग्जाम... ddnewsportal.com

HP TET News: TET परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित, पढ़ें कब से कब तक है एग्जाम...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) ने राज्य भर में होने वाले टेट (TET) परीक्षाओं को लेकर तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने इस बाबत जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में बनाए केंद्रों में 26 नवंबर रविवार को सुबह के सत्र में जेबीटी और शाम के सत्र में शास्त्री परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सोमवार सुबह के सत्र में टीजीटी नॉन-मेडिकल और शाम के सत्र में भाषा अध्यापकों की टेट परीक्षा होगी।


उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थी बुधवार से ही बोर्ड की बेवसाइट पर आना आवेदन नंबर और जन्म की तिथि अपलोड कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी कार्यालय के फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

लगातार ताजा अपडेट्स के लिए यहाँ क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें

ये है पूरा शैड्यूल- 

■ जेबीटी टेट  की परीक्षा 26 नवंबर सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक 52 केंद्रों में होगी।
■ शास्त्री टेट का एग्जाम 26 नवंबर दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक 40 परीक्षा केंद्रों में होगा। 
■ इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 27 नवंबर सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक 60 सेंटर्स मे होगी। 
■ भाषा अध्यापक टेट का पेपर 27 नवंबर दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक 38 परीक्षा केंद्र में होगा।