Kafota: बैग फ्री डे के दिन प्रथम खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कफोटा की ये समितियाँ करेगी आयोजन... ddnewsportal.com

Kafota: बैग फ्री डे के दिन प्रथम खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कफोटा की ये समितियाँ करेगी आयोजन... ddnewsportal.com

Kafota: बैग फ्री डे के दिन प्रथम खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कफोटा की ये समितियाँ करेगी आयोजन...

नागरिक उपमंडल कफोटा के तहत चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा, क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा और व्यापार मंडल कफोटा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में आगामी 27 दिसंबर 2025 को विद्यालय में बैग फ्री डे के दिन प्रथम खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्र में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है। कफोटा की सभी स्थानीय समितियां क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से आग्रह करती है कि वह इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस मंच का फायदा उठाएं। इस आयोजन में विजेता रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार के रूप में नकद राशी, ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। ज्ञान चौहान ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि इस आयोजन में अपनी उपस्थित जरूर दर्ज करवाए।