Paonta Sahib: शहर की सड़कों पर फिर बढ़ने लगी बेसहारा पशुओं की संख्या, हादसों को न्यौता..  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शहर की सड़कों पर फिर बढ़ने लगी बेसहारा पशुओं की संख्या, हादसों को न्यौता..  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शहर की सड़कों पर फिर बढ़ने लगी बेसहारा पशुओं की संख्या, हादसों को न्यौता.. 

पाँवटा साहिब नगर पालिका क्षेत्र में आजकल बेसहारा गोवंश की संख्या अचानक से बढ़ने लगी है। मुख्य सड़क सहित बाजार में सड़क के बीचो-बीच यहां गोवंश देखे जा सकते है लेकिन कोई सुध नही ले रहा। राधाकृष्ण यमुना मंदिर समिति के अध्यक्ष शांतिस्वरूप गुप्ता ने बताया कि आजकल आवारा पशुओं को

लोग सड़कों पर रात को छोड़कर चले जाते हैं। जैसा कि आजकल बायपास रोड पर आवारा पशु रात को वह सवेरे दिन में बाजार में भी घूमते रहते हैं। कईं बार मोटरसाइकिल व गाड़ियों के साथ इनका एक्सीडेंट हो चुका है और गाड़ियों को कहीं-कहीं देर तक सड़क पर इनके हटने का इंतजार करना पड़ता है। किसी भी समय कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए प्रशासन से व नगर पालिका से जो भी इस विभाग से संबंधित है उनसे निवेदन है कि इन आवारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गोसदन पंहुचाया जाए, जिससे कि किसी भी घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस बारे नगर पालिका को भी सूचित किया गया था परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।