HP Cabinet Meeting: कल सीएम सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर! ddnewsportal.com
HP Cabinet Meeting: कल सीएम सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर!
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की फिर बैठक होने गा रही है। बजट सत्र से पूर्व होने जा रही इस मीटिंग को बड़े फैसलों के लिए अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 1 फरवरी यानि गुरुवार को मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक में विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल की तरफ से दिए जाने वाले अभिभाषण को मंजूरी मिल सकती है। इस अभिभाषण में वर्तमान सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों का लेखा-जोखा होगा, साथ ही हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से तय की गई दिशा की झलक भी देखने को मिल सकती है। विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत 14 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हो रही है।
इसके साथ ही बैठक में जेओए आईटी परीक्षा परिणाम घोषित करने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है। मुख्यमंत्री ने इस विषय में पहले कहा था कि इस विषय को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद दोबारा से मंत्रिमंडल में लाया जा सकता है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने पर मुहर लग सकती है। मंत्रिमंडल से इसकी मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया को लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले शुरू किया जा सकता है, ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इसी तरह गैस्ट टीचर रखने के मामले को भी दोबारा से चर्चा के लिए लाया जा सकता है, साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में लाए जाने वाले संशोधनों एवं विभिन्न विभागों की तरफ से लाए गए प्रस्तावों के आधार पर कोई निर्णय लिया जा सकता है।