ऐसा क्या हुआ जो डिग्री काॅलेज पंहुच गई NDRF की टीम ddnewsportal.com

ऐसा क्या हुआ जो डिग्री काॅलेज पंहुच गई NDRF की टीम ddnewsportal.com

ऐसा क्या हुआ जो डिग्री काॅलेज पंहुच गई NDRF की टीम

जानिए क्या रहे कारण और कैसे हुआ आपदा प्रबंधन...

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नागरिक सुरक्षा (एनडीआरएफ) की 14वीं बटालियन द्वारा उपमंडल पांवटा साहिब के संवेदनशील क्षेत्रों में समुदाय/छात्रों के लिए जागरूकता/क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन सेल ने महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ० ऋतु पंत की अध्यक्षता में किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह  ने शिरकत की। इस दौरान प्रशासन की

तरफ से तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे। प्रो कल्याण राणा ने मंच से टीम  का स्वागत किया। टीम  इंस्पेक्टरस  ने आग, भूकंप एवम भूस्खलन के खतरे, कारणों और जरूरत पड़ने पर आपदा प्रबंधन के एहतियातन कदमों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। बचाव के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के टिप्स दिए। सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह के नेतृत्व में आधुनिक उपकरणों और मॉक ड्रिल से कॉलेज स्टाफ समेत छात्र-छात्राओं

को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया गया। टीम सदस्यों को आपदा के दौरान त्वरित से खोज बचाव कार्य करने के लिएविद्यार्थियों को  प्रशिक्षण भी दिया। सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह के नेतृत्व में आधुनिक उपकरणों और मॉक ड्रिल से कॉलेज स्टाफ समेत छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि एन.डी.आर.एफ द्वारा बताए गए इन छोटी छोटी तकनीकी बिंदुओं को स्वयं अभ्यास करें अपने घर, परिवार और समाज में भी लोगों को जागरूक करें ताकि आपदा की स्थिति में कम से कम जान माल की हानी हो।

सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह ने कॉलेज के युवाओं को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने प्रशासन से हर तीन महीने पर एक मोचक ड्रिल करवाने का आग्रह भी किया जिससे युवा वर्ग एवम आम आदमी आपदा प्रबंधन के प्रति सजग रह सके। एन डी आर एफ की टीम द्वारा बचाव कार्य के लगभग सभी आधुनिक उपकरणों की एक प्रदर्शनी महाविद्यालय परिसर में लगाई जिससे हर विद्यार्थी आपदा प्रबंधन के दायरे से अवगत हो सके।
प्राचार्या डॉ ऋतु पंत ने एनडीआरएफ की पूरी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स को आपदा प्रबंधन , बचाव कार्य एवम प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। प्राचार्या, कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर रीना चौहान तथा महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन टीम की ओर से

एनडीआरएफ सहायक कमांडेंट सागर पाल सिंह व टीम को आभार पत्र भेंट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतु पन्त, कार्यक्रम की समन्वयक प्रो रीना चौहान, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा, आपदा प्रबंधन सेल के मेंबर्स प्रो पुष्प यादव, प्रो कल्याण राणा, प्रोफ पूजा भट्टी, प्रो कमलेश सहित 20 स्टाफ सदस्य एवम  170 एन एस एस, रोवर & रेंजर्स तथा एन सी सी के विद्यार्थियों ने उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।