सूखा- पीपलीवाला पंचायत मे खेतों मे पड़ गई दरारें- ddnewsportal.com

सूखा- पीपलीवाला पंचायत मे खेतों मे पड़ गई दरारें- ddnewsportal.com

सूखा- पीपलीवाला पंचायत मे खेतों मे पड़ गई दरारें 

टयूबबैल मे भी नही आ रहा पानी, बारिश न होने से धान की फसल प्रभावित, सूखे से प्रभावित हुए दून के किसान।

पांवटा साहिब विधानसभा के पीपलीवाला पंचायत मे फसलों पर सूखे की मार पड़ी है। यहां पर बारिश न होने से धान की फसलें सूखे की चपैट मे आ गई है। टयूबबैल से भी पानी नही आ रहा है और इंद्रदेव भी नाराज बैठे हैं। ऐसे मे किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। किसानों ने सरकार से फसल

का बीमा करवाने और बंद पड़े टयूबबैल मे जलशक्ति विभाग से मोटरें डलवाने की मांग की है। स्थानीय किसान और इंटक जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित शब्बीर, नीलू, यामीन, राजेश, राजेन्द्र, भूपेन्द्र, शरीफ, रेशम, लेखराज, देवेन्द्र और मोहित आदि ने बताया कि पिछले करीब 15 दिन से बारिश नही हो रही। ऐसे मे जिन किसानों के पास टयूबबैल नही है उन किसानों की फसल पानी न मिलने के कारण खत्म होने की कगार पर है।

जहां पर बरसात के दौरान खेत मे इतना पानी होता था कि खेत मे नही जा सकते थे वहां बिन पानी खेतोंए सूखे के कारण दरारें पड़ गई है। भू-जल का स्तर इतना कम हो गया है कि जिन किसानों के पास अपने टयूबबैल हैं उसमे भी बहुत कम पानी आ रहा है जिससे खेतों की सिंचाई ठीक ढंग से नही हो रही है। कुछ टयूबबैल मोटर न होने के कारण बंद पड़े हैं। छोटे और सीमांत किसान इस सूखे की मार ज्यादा झेल रहे है। यदि कुछ दिन और बारिश न हुई

तो धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। उन्होंने सरकार से किसानों का बीमा करवाने की मांग की है ताकि किसानों को उनके नुक्सान का मुआवजा मिल सके। साथ ही कुछ बंद पड़े टयूबबैल मे मोटरें डलवाने की जलशक्ति विभाग से मांग की है।