कोविड काल मे सक्रिय हुए साइबर क्रिमिनल- ddnewsportal.com

कोविड काल मे सक्रिय हुए साइबर क्रिमिनल- ddnewsportal.com

कोविड काल मे सक्रिय हुए साइबर क्रिमिनल 

एएसपी नरवीर सिंह राठौर बोले; न आएं KYC अपडेट के झांसे में, OTP न करें शैयर

कोविड काल मे जहां इंसान अपनी जान बचाने मे जुटा है वहीं ऐसे समय में भी साइबर क्रिमिनल सक्रिय होकर लोगों को लूट रहे हैं। वर्तमान मे साईबर ठगी के मामलों मे बढौतरी होने लगी है इसलिए लोगों को जागरूक होने की

जरूरत है। यह बात साइबर सेल शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कही। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों को कंपनी के नाम पर KYC या SIM UPDATE के काल आ रहे हैं जिसमे कहा जा रहा है कि यदि आपने अपना KYC UPDATE नही किया तो आपकी सिम बंद हो जाएगी। सिम बंद न हो इसलिए लोग इनके झांसे मे आ जाते हैं और OTP शैयर कर लूट का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे कोविड के कारण अपराधियों को तुरंत ट्रेस कर पकड़ने मे भी समय लगता है इसलिए जानकारी रख सावधान

रहें और ऐसे किसी भी झांसे मे न आएं। उन्होंने कहा कि कोई भी मोबाइल कंपनी इस तरह से किसी को काॅल नही करती। इसलिए ऐसी काॅल आने पर पहले ही सतर्क हो जाएं। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा तरीका जानकारी रखना है। यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो वह तुरंत साइबर सेल को सूचित करें।