Sirmour: पदोन्नत प्रवक्ताओं से जवाब तलब करना उचित नहीं: सुरेंद्र पुंडीर ddnewsportal.com

Sirmour: पदोन्नत प्रवक्ताओं से जवाब तलब करना उचित नहीं: सुरेंद्र पुंडीर ddnewsportal.com

Sirmour: पदोन्नत प्रवक्ताओं से जवाब तलब करना उचित नहीं: सुरेंद्र पुंडीर 

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने शिक्षा निदेशालय द्वारा हाल ही में पदोन्नत हुए प्रवक्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने का कड़ा विरोध किया हैं। प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, जिला अध्यक्ष सिरमौर डॉक्टर आई डी राही, महासचिव दिनेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर, महिला विंग अध्यक्ष संध्या चौहान तथा समस्त खंड अध्यक्षों ने संयुक्त  प्रेस बयान में कहा कि

शिक्षकों की पदोन्नति विभाग द्वारा संपूर्ण औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद की गई हैं। अतः अब पदोन्नत प्रवक्ताओं को इस प्रकार से प्रताड़ित किया जाना उचित नहीं। राज्य चेयरमैन ने कहा वरिष्ठता अथवा कनिष्ठता का निर्धारण करना विभाग का कार्य हैं न कि किसी शिक्षक का अतः यदि विभागीय स्तर पर किसी प्रकार की त्रुटि हुई हे तो उसके लिए संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाए न कि पदोन्नत शिक्षकों से। संघ के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह अभूतपूर्व परिस्थितियां विभाग द्वारा माननीय न्यायालयों के निर्देशों पर उचित समय पर उचित कार्यवाही न किए जाने के कारण बनी हैं और अभी आगे भी विभाग द्वारा ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं।

विभाग द्वारा अनुबंध कार्यकाल की वेतन वृद्धियां एवं वरिष्ठता के माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों पर गंभीरता से उचित कार्यवाही न किया जाने से भविष्य में भी विभिन्न स्तर पर पुनः ऐसी ही समस्या उत्पन होने की कड़ी आशंका हैं। संघ ने विद्यालय शिक्षा निदेशक से निवेदन किया हैं कि इन निर्देशों को तुरंत प्रभाव से वापिस ले कर  पदोन्नत प्रवक्ताओं के संबंध में था स्थिति बनाई रखी जाए तथा कनिष्ठ शिक्षकों की पदोन्नति हेतु अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को जाए।