धर्मशाला मे गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा का जलवा ddnewsportal.com

धर्मशाला मे गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा का जलवा ddnewsportal.com

धर्मशाला मे गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा का जलवा 

राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट में एथलीटों ने 2 गोल्ड सहित कुल 8 पदकों पर किया कब्जा, सिरमौर को 29 मैडल

पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एथलीटों ने स्टेट लेवल पर अपना जलवा बिखेरा है। स्कूल के होनहारों ने धर्मशाला मे राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट मे 2 गोल्ड सहित कुल 8 पदकों पर कब्जा किया है। जिससे स्कूल प्रबंधन ने खुशी व्यक्त की है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने एथलीटों और कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी है तथा खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में कोविड-19 के बाद

संपन्न हुई दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट में राज्य के जिलों के कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के कोच गुरनाम सिंह की अगुवाई मे 8 एथलीटों ने अपने जोहर दिखाते हुए दो प्रथम, दो द्वितीय तथा 4 तृतीय पुरस्कार अपने नाम किए। जिसमें शॉट पुट में रश्मीन कौर व युवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शौर्य तोमर 60 मीटर में द्वितीय रहे। प्रभजोत सिंह 300 मीटर में द्वितीय रहे व हरमनप्रीत कौर 800 मीटर में, सतविंदर कौर 100 मीटर में, नमन राठौर 3000 मीटर में तथा ऋषभ ने 400 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस

प्रकार स्कूल के होनहारों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। वहीं, इस प्रतियोगिता में सिरमौर के प्रतिभागियों ने अपने-अपने इवेंट में कुल 29 पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
कोच गुरनाम सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने लॉक डाउन के दौरान भी गुरुद्वारा ग्राउंड में बहुत मेहनत की थी। यह उसी मेहनत का परिणाम है।