HP BDO Transfer News: हिमाचल प्रदेश के 30 बीडीओ की ट्रांसफर, पढ़ें पाँवटा साहिब सहित... ddnewsportal.com

HP BDO Transfer News: हिमाचल प्रदेश के 30 बीडीओ की ट्रांसफर, पढ़ें पाँवटा साहिब सहित... ddnewsportal.com

HP BDO Transfer News: हिमाचल प्रदेश के 30 बीडीओ की ट्रांसफर, पढ़ें पाँवटा साहिब सहित किस अधिकारी को कहाँ की मिली जिम्मेवारी...

आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व हिमाचल प्रदेश सरकार अफसरशाही की जोरदार शफलिंग कर रही है। सरकार ने अब राज्य के विभिन्न विकास खंड कार्यालयों व अन्य जगहों पर आसीन खंड विकास अधिकारियों (BDO) के तबादले कर दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत 30 बीडीओ इधर से उधर किए हैं। प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं पीओ डीआरडीए चम्बा ओम प्रकाश को इसी पद पर सोलन, प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं पीओ डीआरडीए अस्मिता को इसी दौर पर कांगड़ा, प्रोजैक्ट डायरैक्टर एवं पीओ डीआरडीए चंद्रवीर को इसी पद पर हमीरपुर, बीडीओ भरमौर अनिल कुमार को बीडीओ बालीचौकी, बीडीओ कांगड़ा तलविंदर कुमार छूहरिया को बीडीओ गगरेट, बीडीओ कांगड़ा राकेश कुमार को बीडीओ द्रंग, बीडीओ द्रंग विनय कुमार को बीडीओ बैजनाथ, बीडीओ लंबागांव सिकंदर को बीडीओ बमसन, बीडीओ बमसन हरि चंद अत्री को बीडीओ लंबागांव, बीडीओ प्रागपुर वीरेंद्र कुमार को बीडीओ हरोली, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार को बीडीओ प्रागपुर, बीडीओ रैत को बीडीओ सलूणी, बीडीओ सलूणी महेश चंद को बीडीओ रैत के पद पर स्थानांतरित किया है।


इसी तरह बीडीओ नगरोटा सूरियां श्याम सिंह को बीडीओ मंडी सदर, बीडीओ मंडी सदर चेतराम को बीडीओ नगरोटा सूरियां, बीडीओ बंजार केहर सिंह को बीडीओ बल्ह, बीडीओ बल्ह बशीर को बीडीओ नगरोटा सूरियां, बीडीओ भुंतर नैयो धैर्य शर्मा को बीडीओ नालागढ़, बीडीओ नालागढ़ गौरव धीमान को बीडीओ भुंतर, बीडीओ धनौटू मान सिंह को बीडीओ बंजार, बीडीओ कुल्लू केसर सिंह को बीडीओ पंचरुखी, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया को रूरल डिवैल्पमैंट डिपार्टमैंट मुख्य कार्यालय शिमला, बीडीओ नारकंडा जगदीप सिंह बीडीओ धर्मपुर, बीडीओ बसंतपुर स्पर्श शर्मा को बीडीओ चुराग, बीडीओ जुब्बल कर्ण सिंह को बीडीओ पांवटा साहिब, बीडीओ बंगाणा सुरेंद्र कुमार को बीडीओ फतेहपुर, बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद को बीडीओ बंगाणा, बीडीओ नूरपुर सुषमा कुमारी को बीडीओ धनौटू, बीडीओ नगरोटा बगवां राजेश सिंह को बीडीओ कांगड़ा, बीडीओ निचार प्यारे लाल को बीडीओ नारकंडा के पद पर स्थानांतरित किया है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रियतू मंडल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।