iPhone 14 में मिलेंगे ये धांसू फीचर ddnewsportal.com

iPhone 14 में मिलेंगे ये धांसू फीचर ddnewsportal.com

iPhone 14 में मिलेंगे ये धांसू फीचर

डिटेल हुई लीक, लाॅन्चिंग में है टाईम, ये होगी संभावित कीमत...

iPhone रखने के शौकीन लोगों के लिए एक और अच्छी खबर है। जल्द ही बाजार में iPhone 14 सीरीज़ के चार माॅडल आने वाले है। iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग सितंबर 2022 में होगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले iPhone 14 सीरीज की डिटेल लीक हो गई है। जिसके मुताबिक Apple

iPhone 14 सीरीज के तहत चार मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। इस बार पिछले साल की तरह iPhone Mini मॉडल को नहीं लॉन्च किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 13 Mini मॉडल को अच्छी सेल नहीं मिली थी, जिसके चलते Apple ने Mini मॉडल को ना लॉन्च करने का निर्णय लिया है। 

मिलेगा 120Hz रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट-

एनालिस्ट Haitong इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के मुताबिक सभी चार मॉडल 120Hz स्क्रीन डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। जिससे वीडियो देखने और गेमिंग का एक्सपीरिएंस काफी शानदार होगा। इससे पहले iPhone 13 सीरीज के प्रो मॉडल्स में भी 120Hz रिफ्रेस्ड रेट का सपोर्ट दिया गया था। हालांकि रियर पैनल पर मिलने वाले बाकी लेंस के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। 

न्यूनतम 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएंगे फोन-

iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल में न्यूनतम 6GB रैम सपोर्ट दिया जाएगा। वही प्रो मॉडल में 8GB रैम सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रो मॉडल को 128GB और प्रो मैक्स मॉडल को 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। नॉन-प्रो मॉडल 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा Apple के नए iPhone 14 प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है।

iPhone 14 सीरीज की संभावित कीमत-

iPhone 14 - 799 डॉलर (करीब 59,000 रुपये)

iPhone 14 Pro - 1099 डॉलर (करीब 81,000 रुपये)

iPhone 14 Max - 899 डॉलर (करीब 66,000 रुपये)

iPhone 14 Pro Max - 1199 डॉलर (लगभग 88,500 रुपये)