Paonta Sahib: युवा नेता प्रदीप चौहान ने बढ़ाया गोल्डन गर्ल सुमन का उत्साह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: युवा नेता प्रदीप चौहान ने बढ़ाया गोल्डन गर्ल सुमन का उत्साह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: युवा नेता प्रदीप चौहान ने बढ़ाया गोल्डन गर्ल सुमन का उत्साह

नेशनल हैंडबॉल गोल्ड मेडलिस्ट गरीब परिवार की बेटी को आगे बढ़ने के लिए सभी से मदद की लगाई गुहार, सरकार से उठाई ये मांग...

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान हैंडबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली गिरीपार की बेटी सुमन का उत्साह बढ़ाया है। सुमन की जीत के बाद प्रदीप चौहान उसके घर गये और इस खिलाड़ी के घर की स्थिति का जायजा लिया। उन्हें पता चला कि किस तरह से स्वर्ण पदक विजेता सुमन के पिता ज्यादातर अस्वस्थ रहते हैं। उन्होंने अपनी बीमारी के चलते भी सुमन को कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। घर आर्थिक तंगी से चल रहा है मगर बेटी को कोई कमी ना आए इसलिए पूरा परिवार उसकी मदद करता है। जिसका परिणाम यह हुआ कि सुमन ने अपनी मेहनत से गोल्ड मेडल हासिल किया है। हिमाचल की टीम नेशनल जीत कर अपनी जीत का डंका बजा चुकी है। इस टीम में सिरमौर से एकमात्र खिलाड़ी थी जो कि गिरीपार से संबंध रखती है। सुमन की इस कामयाबी से जहां पूरा सिरमौर गर्व महसूस कर रहा है वहीं गोल्डन गर्ल की आर्थिक तंगी को देखकर दिल भी पसीज जाता है। ऐसे में अब गिरीपार क्षेत्र की हर छोटी बड़ी बातों पर ध्यान देने वाले प्रदीप चौहान ने भी सुमन के आर्थिक तंगी के बारे में जायजा लिया और उसकी कुछ हद तक मदद करने के उद्देश्य से उसके घर पहुंचे। प्रदीप चौहान ने

बताया कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि सुमन की आर्थिक मदद की जा सके। वहीं उन्होंने खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भी गुजारिश की है कि वह भी इस तरह के होनहार खिलाड़ियों के लिए कोई ठोस कदम उठाएं ताकि भविष्य में हिमाचल को होनहार खिलाड़ी मिल सके। यदि सरकार होनहार खिलाड़ियों की मदद करती है तो इससे हिमाचल के खिलाड़ियों का भविष्य भी बना रहेगा नहीं तो आर्थिक तंगी के चलते कहीं हम होनहार खिलाड़ियों को ना गवां दे। वही, अन्य लोगों से भी उन्होंने गुजारिश की है कि वह भी अपने सामर्थ्य के मुताबिक इस बेटी के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं  साथ ही सरकार से भी गुजारिश रहेगी कि इस तरह से गोल्ड मेडल जीतकर आने वाले खिलाड़ियो और जो प्रदेश का नाम रोशन करते हैं उनके लिए कोई ऐसी व्यवस्था बनाए ताकि परिवार की आर्थिक तंगी दूर हो सके। जरूरी नहीं कि हर गोल्ड मेडल जीतकर लाने वाला खिलाड़ी आर्थिक रूप से मजबूत होगा कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी के चलते काफी परेशानियां झेलते हैं, लिहाजा सरकार से भी गुजारिश है कि वे इस और जरूर ध्यान दें।