Paonta Sahib: मनजीत कौर सीएससीए पाँवटा साहिब कॉलेज की अध्यक्ष, स्नेहा निर्वाचित हुई महासचिव, प्राचार्य ने दिलाई शपथ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मनजीत कौर सीएससीए पाँवटा साहिब कॉलेज की अध्यक्ष, स्नेहा निर्वाचित हुई महासचिव, प्राचार्य ने दिलाई शपथ  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मनजीत कौर सीएससीए पाँवटा साहिब कॉलेज की अध्यक्ष, स्नेहा निर्वाचित हुई महासचिव, प्राचार्य ने दिलाई शपथ

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में सत्र  2024-25  कॉलेज स्टूडेंट काउंसिल एसोसिएशन (सीएससीए) का मेरिट आधार पर चयन हो गया है। कॉलेज द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समारोह में प्राचार्य डॉक्टर विभव कुमार शुक्ला  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके की। उसके बाद डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर द्वारा मुख्य अतिथि की बैज पिंनिंग की गयी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को औपचारिक रूप से शुरू किया गया। मंच संचालक प्रोफेसर संदीप शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा चार प्रमुख सदस्यों को एम् ए तृतीय सत्र की मंजीत कौर अध्यक्ष पद पर, नूप्रिया बी एस सी तृतीय वर्ष से उपाध्यक्ष पद पर, स्नेहा बी कॉम प्रथम वर्ष से जनरल सेक्रेटरी तथा उपासना वर्मा बी सी ए तृतीय वर्ष से जॉइंट सेक्रेटरी पद पर शपथ दिलवाई गयी। इसके बाद सभी विभागीय  नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रोफेसर सुलक्षणा द्वारा शपथ दिलवायी गयी। इसके उपरान्त कक्षा प्रतिनिधियों को प्रोफेसर डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर द्वारा ,एन एस एस, एन सी सी,एवं रोवर  रेंजर को प्रोफेसर विम्मी रानी द्वारा शपथ दिलवाई गयी। डॉक्टर विवेक नेगी ने सभी सांस्कृतिक, खेल कूद, एवं अन्य सभी क्लब्स, सोसाइटीज के प्रतिनिधियों को शपथ दिलवायी। इसके बाद मंच संचालक द्वारा सी एस सी ए अध्यक्ष मंजीत कौर को मंच पर आमंत्रित किया गया और उसने महाविद्यालय के

उत्थान में अपने योगदान पर विचार प्रस्तुत किये। इस शपथ ग्रहण के साथ, नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों ने सहयोगात्मक वातावरण बनाने और श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में छात्र अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी चयनित प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा उन्हें उनके अधिकारों व् कर्तव्यों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉक्टर विभव कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, 'यह क्षण छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि वे उन नेतृत्वकारी भूमिकाओं में प्रवेश कर रहे हैं जो न केवल उनके भविष्य को बल्कि हमारे संस्थान के भविष्य को भी आकार देंगी।कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा द्वारा धन्यवाद  ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह में अमिता जोशी, प्रोफेसर तनु चन्देल, प्रोफेसर उषा जोशी, प्रोफेसर वंदना कांसल, डॉक्टर किरण बाला, सुपरिन्टेन्डेन्ट ग्रेड १  अशरफ अली उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।