Sirmour: व्यवसायिक प्रशिक्षकों के लिए बने स्थाई नीति: सुरेंद्र पुंडीर ddnewsportal.com
Sirmour: व्यवसायिक प्रशिक्षकों के लिए बने स्थाई नीति: सुरेंद्र पुंडीर
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से व्यवसायिक प्रशिक्षकों हेतु स्थाई नीति बनाने की मांग की है। प्रवक्त संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव डॉक्टर आई डी राही, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश नेगी तथा सचिव संजीव आदि ने जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा कि सुशिक्षित तथा प्रशिक्षित प्रदेश के युवा लंबे समय से निजी कंपनी के तहत अपनी सेवाए दे रहे हैं जबकि निजी कंपनी द्वारा वेतन सहित अन्य सेवा शर्तों के मामले में यह युवा शोषित हो रहे है।
अतः प्रवक्ता संघ शिक्षा मंत्री महोदय से इस मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन करता है ताकि इन शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बन सके। प्रवक्ता संघ अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु शिक्षकों का मानसिक रूप से संतुष्ट होना अनिवार्य है जबकि व्यवसायिक शिक्षा पर अरबों रुपए खर्च करने के वावजूद भी व्यवसायिक शिक्षकों की सेवाओं के सम्बन्ध में अनिश्चितता का माहौल बनाता जा रहा है। परिणामस्वरूप सुशिक्षित व्यवसायिक शिक्षक अपनी पूर्ण दक्षता का दोहन नहीं कर पा रहे है।