यहाँ नशा निवारण केंद्र संचालक की ही गाड़ी ले उड़ा नशेड़ी ddnewsportal.com

यहाँ नशा निवारण केंद्र संचालक की ही गाड़ी ले उड़ा नशेड़ी ddnewsportal.com

यहाँ नशा निवारण केंद्र संचालक की ही गाड़ी ले उड़ा नशेड़ी

हिमाचल में पेश आया मामला, गाड़ी बरामद लेकिन रुपए, 2 मोबाइल और 2 एटीएम कार्ड लेकर आरोपी गायब 

हिमाचल प्रदेश में एक नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन व्यक्ति केंद्र के मालिक की ही गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। हालांकि बाद में गाड़ी पंजाब के होशियारपुर में खड़ी मिली लेकिन उसमें से कुछ रुपए, 2 मोबाइल और 2 एटीएम कार्ड गायब मिले, वहीं उपचाराधीन व्यक्ति भी गायब था। केंद्र संचालक ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत दी है, जिसके चलते पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हरोली

उपमंडल के तहत एक नशा निवारण केंद्र का संचालक अपनी गाड़ी में अपनी मां और उक्त उपचाराधीन जालंधर निवासी व्यक्ति के साथ ऊना में अपने रिश्तेदार के यहां आया था। उक्त व्यक्ति पिछले 6 माह से नशा निवारण केंद्र में संचालक के पास उपचाराधीन था। संचालक ने ऊना में वार्ड नंबर-4 में अपनी गाड़ी खड़ी की। इस दौरान केंद्र संचालक की मां और उक्त व्यक्ति

गाड़ी में ही रहे और गाड़ी की चाबी कार में लगी थी। किसी वाहन के आ जाने से गाड़ी को साइड करने के लिए उपचाराधीन व्यक्ति ने केंद्र संचालक की मां को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी माता को चकमा देकर गाड़ी लेकर भाग गया। इसके बाद गाड़ी होशियारपुर के साधुचक्क में सुनसान जगह पर खड़ी मिली। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि इस संबंध में शिकायत आई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।