Paonta Sahib: पुलिस-एसआईयू की कार्रवाई में नशीले कैप्सूल और चरस बरामद  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पुलिस-एसआईयू की कार्रवाई में नशीले कैप्सूल और चरस बरामद  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पुलिस-एसआईयू की कार्रवाई में नशीले कैप्सूल और चरस बरामद 

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में एसआईयू और पुलिस की कार्रवाई में नशे के दो मामले पकड़े गये हैं। दोनो ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में विशेष अन्वेषक ईकाई (SIU) जिला सिरमौर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जय़ कुमार पुत्र सतपाल निवासी गांव रईंय़ावाला डाक0 बाम्मेपुर तह0 यमुनानगर मण्डी गेट जिला य़मुनानगर

हरिय़ाणा, उम्र 28 वर्ष व वंश कुमार पुत्र सतपाल निवासी गांव मगलोर डाक0 मगलोर तह0 बिलासपुर जिला य़मुनानगर हरिय़ाणा व उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 960 नशीले कैप्सूल बरामद किए। जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है व अभियोग में अन्वेषण जारी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान काशी राम S/O रंगी लाल निवासी VPO भंगानी तह0 पाँवटा जिला सिरमौर उम्र 49 वर्ष के कब्जे से 29.85 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। एएसपी आईपीएस अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।