CM पर राठौर के आरोप....... 15 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

CM पर राठौर के आरोप.......  15 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

CM पर राठौर के आरोप.......

15 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

हिजाब को लेकर शिक्षा का बयान
आ गये विधायकों के सवाल
साक्षात्कार की तिथियां अधिसूचित
दीपकमल में बैठेंगे मंत्री
मंत्री की सद्बुद्धि को हवन
राठौर का मुख्यमंत्री से सवाल
बच्चों सहित 10 झुलसे 
पांवटा बाईपास को मुआवजा
काॅलेज शिक्षक संघ का रोश
जून तक अधूरे कार्य करो पूरे 
कैसा रहेगा मौसम का हाल

सिरमौर में आज 16 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा बाईपास हेतु अवार्ड घोषित कर स्थानीय लोगों को मुआवजा राशि निधार्रित: विवेक महाजन

उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन  की अध्यक्षता में पंचायत भवन भांटावाली में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पांवटा साहिब-बल्लूपूर (देहरादून) फोर लेन रोड हेतु अवार्ड घोषित कर मुआवजा राशि निधार्रित की गई। उप मंडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब-बल्लूपूर (देहरादून) जोकि पांवटा बाईपास फोर लेन रोड बनने जा रहा है। इस फोर लेन रोड की लंबाई लगभग 3.480 किलोमीटर है। यह रोड पांवटा तहसील के चार गांव उप संपदा केदारपूर, केदारपूर, भूपपूर द्वितीय, उप संपदा शमशेरपूर से गुजरेगा। इस रोड के लिए पांवटा साहिब तहसील के इन

चारों गावों की भूमि का अधिग्रहण की जानी है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रकिया पूर्ण होने के उपरांत अधिग्रहण की गई भूमि के अवार्ड जिसमें कि भू मालिकों को मौजा राशि मिलने का आकलन करके कुल मुआवजा राशि अदा करने बारे जन साधारण को 14 फरवरी 2022 को घोषित किया गया है। इस दौरान चारों गांवों के निवासी प्रधान ग्राम पंचायत व अन्य मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में अवार्ड घोषित करके निधार्रित मुआवजा राशि बारे सभी को अवगत कराया गया। उप मंडल अधिकारी ने कहा कि उच्चतम दर औसत रेट के हिसाब से मुआवजा राशि का निर्धारण किया गया है। ताकि इन गांव के भू मालिकों को अधिक फायदा मिल सके। इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत सहित चारों गांवों के निवासी व भू अधिग्रहण के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।

2- एसडीम कार्यालय में स्थित आधार केंद्र 2 महीने से बंद।

पांवटा साहिब के एसडीम कार्यालय में स्थित आधार केंद्र पिछले 2 महीने से बंद है। जिस कारण दूरदराज क्षेत्र के लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए पांवटा साहिब एसडीम कार्यालय में आधार केंद्र खोला था जहां पर शिलाई, श्री रेणुकाजी, नाहन व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग आधार केंद्र में आधार कार्ड बनाने व दुरुस्त करवाने के लिए आते हैं। लेकिन आधार केंद्र में लैपटॉप में तकनीकी खराबी होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जिस कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना

करना पड़ रहा है। शिलाई क्षेत्र के निवासी प्रदीप पंवार, अनील कुमार, दिनेश कुमार, अरविन्द सिंह, राजेंद्र ठाकुर, पूजा ठाकुर, सीमा देवी आदि ने बताया कि आधार केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी ने 2 महीने पहले लैपटॉप को ठीक करवाने के बारे में प्रशासन को लिखा था लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई गौर ने किया है। उन्होंने बताया कि दूरदराज क्षेत्रों से लोग यहां पर अपना नया आधार कार्ड बनवाने व आधार कार्ड को दुरुस्त करवाने के लिए आते हैं। लेकिन आधार केंद्र बंद होने के कारण लोगों को बैरंग ही वापिस घर लोटना पड़ता है। जिस कारण सरकार व प्रशासन के प्रति लोगों में खासा रोष है। उधर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि उन्हे इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन यदि ऐसा है तो आधार केंद्र के कर्मचारी को बुलाकर इस बारे में पूछताछ की जाएगी और जल्द ही आधार केंद्र को शुरू करवाया जायेगा।

3- हिमाचल कालेज शिक्षक संघ पांवटा इकाई ने जताया रोश।

हिमाचल प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों व महाविद्यालय शिक्षक संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की हिमाचल काॅलेज शिक्षक संघ की इकाई द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा घोषित 7वें वेतनमान को प्रदेश सरकार द्वारा लंबित व लागू नहीं किए जाने पर महाविद्यालय परिसर में गेट मीटिंग करके हिमाचल प्रदेश सरकार से रोष व्यक्त किया है। इकाई के अध्यक्ष डॉ राजेश त्रेहन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के

शिक्षक ही एक मात्र वर्ग है जिसे प्रदेश सरकार ने नए वेतनमान से वंचित रखा है। इन सभी शिक्षकों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शर्तें लागू होती है। स्थानीय इकाई ने प्राचार्य डा. वीना राठौर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव (शिक्षा) को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि यू. जी. सी. वेतनमान को हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के शिक्षक वर्ग के लिए अविलंब लागू करें। इस ज्ञापन पर डॉ ऋतु पंत, डॉ मोहन, डॉ नलिन , डॉ विवेक नेगी, डॉ दिपाली, डॉ मंदीप गांधी, डॉ सुनील, प्रो रीना चौहान, डॉ पूजा भट्टी, प्रो कमलेश, प्रो कल्याण राणा, डॉ जाहिद अली, प्रो नंदिनी, डॉ पुष्पा, डॉ पंकज सहित समस्त एच०जी ०सी०टी०ए० स्टाफ सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।

4- ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य एक वोट की ताकत’ थीम पर आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएँ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2022 के उपलक्ष्य पर भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज उप-मण्डलीय निर्वाचक रिजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अगुवाई में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में मौजूद छात्र/छात्रओं व शिक्षकों को मतदान की उपयोगिता तथा इस अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं एवम् रजिस्ट्रेशन बारे में जानकारी दी गई तथा इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। इस संदर्भ में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता

जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं की थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत’ रखी गया है। इन प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी 15 मार्च 2022 तक पूर्ण विवरण सहित पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताओं के लिए तीन वर्ग रखे गए हैं जिसमें संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग शामिल हैं। 
प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं, जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए। संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है। इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में

भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं। उन्होंने ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। जबकि, अन्य प्रतियोगिताओं की एंट्रीज 15 मार्च तक [email protected] पर भेजी जा सकती हैं।

5- एक वर्ष से नही मिला नंबरदारों को मानदेय भत्ता।

जिला सिरमौर नंम्बरदार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासंघ के प्रदेश उपप्रधान मंजूर अली मलिक व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम से मिला। महासंघ ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन सिरमौर जिलाधीश के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा है। ज्ञापन में नंम्बरदारो की कुछ मुख्य मांगे बताई गई है, जिसमे जिला सिरमौर में कुछ तहसीलों में लगभग 1 वर्ष से नम्बरदारों को मानदेय भत्ता नहीं मिला है, कृपया करके

जल्दी ही मानदेय भत्ता दिया जाए। इंतकाल दर्ज करते समय, तक्सीम करते समय और निशानदेही करते समय मौजूदा नंम्बरदार का होना सुनिश्चित किया जाएं।  पिछले 2020-21 के बजट में नंम्बरदारो के मानदेय भत्ते में 800 रू की वृद्धि की गई थी। महासंघ ने आशा व्यक्त की हैं कि मुख्यमंत्री इस वर्ष के बजट में भी नंबरदारो का मानदेय भत्ता बढ़ाने की कृपा करेंगे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश नंबरदार महासंघ के उप प्रधान मंजूर अली मलिक, जिला सिरमौर महासंघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, नंबरदार निर्मल सिंह, नाहन तहसील के प्रधान चौधरी हंसराज, सराहां तहसील के प्रधान भूप सिंह ठाकुर, ददाहु भीम सिंह चौहान, कलम सिंह, नवीन सैनी, जन्गबीर सिंह, अजय कुमार, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, ओम प्रकाश व दर्जनों नंबरदार इस मौके पर मौजूद रहे। 

6- PMGSY के अंतर्गत सड़कों के अधूरे कार्य जून 2022 से पहले पूर्ण करें विभाग: कश्यप

सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से अबतक 94 सड़क कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 67 सड़क कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है जबकि 27 सड़क कार्य प्रगति पर है। जिसमें नाहन मण्डल के अंतर्गत 7 सड़क कार्य, पांवटा साहिब में 4, शिलाई में 3, राजगढ मंे 8, संगडाह में 4 व सराहां मण्डल के अंतर्गत 1 सड़क कार्य प्रगति पर है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे कार्यो को जून, 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सुरेश कश्यप आज यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समयबद्ध गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें ताकि राष्ट्र के समय व धन की बचत हो सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नाहन नगर परिषद में 377 लाभार्थियों का चयन किया गया था जिसमें से 200 लोगों के मकान तैयार कर दिए गए हैं और शेष मकान बनाने का भी लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पांवटा नगर परिषद में 193 लाभार्थियों का चयन किया गया था जिसमें से 35 लाभार्थियों के मकान पूर्ण कर दिए गए हैं। इसी प्रकार, राजगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत 72 लाभार्थियों में से 33 लाभार्थियों के मकान का कार्य पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजगढ़ नगर पंचायत में शीघ्र ही पार्किग बनाई जाएगी जिसके लिए भूमि चयनित की जा चुकी है। बैठक में जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मई-जून माह में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए जल शक्ति विभाग अभी से धरातल पर कार्य करना आरम्भ कर दे ताकि गर्मियों में आमजन के

लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था हो सके। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों व बागवानों को दिये जाने वाले बीजों व खादों का वितरण बिना किसी भेदभाव के उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। सुरेश कश्यप ने कोविड काल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि अभी भी कोविड-19 का दौर खत्म नहीं हुआ है जिसके लिए सभी लोगों को अभी भी सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य न केवल पात्र लोगों को लाभान्वित करना है अपितु उनका समाजिक आर्थिक उत्थान बनाना भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत अब तक जिला में 10944 गैस कनेक्शन वितरित कर लक्ष्य पूरा किया गया है, और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अर्न्तगत 36723 पात्र लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं तथा शेष लोगों को भी जल्द वितरित किए जाएगें। बैठक में विधायक पच्छाद रीना कश्यप, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भंडारी, उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, सहित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

7- मुख्यमंत्री अपने शासन के 4 बड़े काम तो बता दें: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल के चार बड़े काम तो बताएं जो उन्होंने किये हों। यह बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नाहन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि अपने शासन के 4 बड़े काम बता दें जो उनके द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया, केवल कांग्रेस सरकार की योजनाओं से फायदा उठाकर अपनी सियासी रोटियां सेंकने का काम किया है। उन्होंने कहा

कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक असफल मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। चारों उपचुनाव हराने के बावजूद भी वह मिशन रिपीट के सपने बुन रहे हैं। प्रदेश की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है। वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव में यह साबित हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर सरकारी हैलीकॉप्टर का निजी कार्यों के लिए भी धड़ल्ले से दुरुपयोग कर रहे हैं। सरकारी कामों के लिए हैलीकॉप्टर का प्रयोग जायज है लेकिन यहां तो निजी कामों के लिए हैलीकॉप्टर उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हैलीकॉप्टर के निजी प्रयोग की भरपाई करनी चाहिए। कुलदीप राठौर ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पैंशन की मांग का कांग्रेस समर्थन करती है तथा सत्ता में आने पर मामले की जमीनी हकीकत देख कर कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन लागू करेंगे। उन्होंने  उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस स्व. वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

(हिमाचल)

1- हिमाचल के स्कूलों में हिजाब पहनने पर रहेगी रोक: गोविन्द 

हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी से स्कूल खुलने से पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में तय ड्रेस कोड पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। हिजाब पहनने पर पूर्ण तौर पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को धार्मिक रंग देना गलत है। यह मुद्दा नहीं होना चाहिए। हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेजों में आना गलत है।

शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता, विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद और प्रदेश में स्कूल खुलने से पहले शिक्षा मंत्री ने यह बयान देकर कांग्रेस की राजनीति पर भी सवाल उठाए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर आने की जिद्द करना गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता वोट की राजनीति कर रहे हैं। छद्म धर्म निरपेक्षता के तहत इस मामले की व्याख्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब 17 फरवरी से सभी शिक्षण संस्थान खुलेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

2- बजट सत्र के लिए अभी तक विधायकों से मिले 690 सवाल: परमार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए मंगलवार तक 690 सवाल मिले हैं। इनमें से 490 तारांकित प्रश्न हैं, जिनमें 306 ऑनलाइन मिले हैं और 200 अतारांकित हैं, जिनमें से 83 ऑनलाइन मिले हैं। इनमें सड़कों के निर्माण, शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने, विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने, बढ़ते आपराधिक मामलों, ऊर्जा, परिवहन, न्यू पेंशन स्कीम आदि से संबंधित सवाल हैं। यह जानकारी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी। उन्होंने प्रेस गैलरी से संबंधित व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव भी मांगे हैं। उन्होंने कहा कि 13वीं विधानसभा के 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसमें कुल 16 बैठकें होंगी। 23 फरवरी को सत्रारंभ राज्यपाल

के अभिभाषण के साथ 11:00 बजे होगा। दूसरे दिन दो पूर्व विधायकों कश्मीरी लाल और चमन लाल गाचली के देहांत पर शोकोद्गार होगा। परमार ने प्रेस गैलरी कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्हें नियम 101 के तहत तीन और नियम 130 के अंतर्गत चार सूचनाएं मिली हैं। विधायकों की ओर से रोजाना सवाल मिल रहे हैं। परमार ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष से 22 फरवरी को सहयोग की अपील की जाएगी। उस दिन एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकतांत्रिक और वैधानिक तरीके से ही सदन की कार्यवाही का संचालन होगा। परमार ने बताया कि प्रदेश में जीरो ऑवर की संभावनाएं खुली हैं। इस बारे में विचार चल रहा है। हाल ही में विधानमंडलों के सम्मेलन में इस बारे में सुझाव दिए गए थे। सभी विधानसभाओं की कार्यवाही के नियमों में एकरूपता लाने की बात हुई थी। 

3- शहरी विकास मंत्री ने दीपकमल में सुनी समस्याएँ।

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल में बैठकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण भी किया। भारद्वाज ने कहा कि अब से वह नियमित रूप से कुछ समय के लिए तय दिन में पार्टी कार्यालय में बैठेंगे। इसके लिए संगठन की ओर से सभी मंत्रियों के लिए एक व्यवस्था बना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से जनता के हित में बहुत से निर्णय लिए गए हैं। हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों के कल्याण के साथ गरीब और माध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी कदम उठाए हैं। बिजली की दरों में राहत देने के साथ सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अधिक परिवारों को शामिल करने के लिए आय सीमा में परिवर्तन किया है। भारद्वाज

ने कहा कि शिमला और साथ लगते क्षेत्रों में गृह निर्माण और विकास के अन्य प्रकल्पों के लिए शिमला विकास प्लान का ड्राफ्ट आ गया है जो जल्द ही अंतिम रूप लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कि तरफ से शहर को उन्नत और विकसित बनाने के लिए यह दस्तावेज तैयार किया गया है। भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के कारण वह शिमला के कार्यकर्ताओं से सचिवालय व अन्य कार्यक्रमों में नियमित मिलते रहते हैं और कोई भी कार्यकर्ता बिना किसी रुकावट से उनसे मिलता है। लेकिन जैसा कि पार्टी ने तय किया था कि मंत्री पार्टी कार्यालय में भी बैठेंगे, उसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर व साथ लगते स्थानों पर नगर निगम, अम्रुत मिशन और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बहुत काम हुए हैं।  उन्होंने कहा कि शिमला के विभिन वार्डों में अधिसंरचना निर्माण पर बल दिया गया है।  

4- नौणी विवि- साक्षात्कार और दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथियां अधिसूचित।

हिमाचल प्रदेश के नौणी विश्वविद्यालय ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार और दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथियां अधिसूचित कर दी हैं। नौणी विवि के पीआरओ सुचेत अत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में इन पदों के लिखित परिणाम घोषित किए थे जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध

है। अधिसूचित तिथियों के अनुसार, इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन (पोस्ट कोड 300) के लिए साक्षात्कार 17 फरवरी को सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में होंगे। फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 302) और स्पोर्ट्स असिस्टेंट (पोस्ट कोड 215) के पदों के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथियां क्रमश: 18 और 19 फरवरी निर्धारित की गई हैं। सहायक लाइनमैन (पोस्ट कोड 216) और जूनियर तकनीशियन (पंप ऑपरेटर) पोस्ट कोड 211 के पदों के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तिथियां क्रमश: 21 और 22 फरवरी निर्धारित की गई हैं। 

5- मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन।

करुणामूलक संघ ने क्रमिक हड़ताल के 200 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य पर हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन पाठ करवाया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, मुख्य सलाहकार शशि पाल और मीडिया प्रभारी गगन कुमार ने बताया कि हवन विशेष तौर पर जलशक्ति मंत्री

महेंद्र सिंह की सद्बुद्धि के लिए किया गया है। एक सप्ताह जयराम सरकार के एक मंत्री के लिए सद्बुद्धि हवन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रमिक भूख हड़ताल के 24 घंटे बैठने के क्रम में महिलाएं भी आगे आई हैं। अजय कुमार ने कहा कि अगर सरकार करुणामूलक परिवारों के हित में कोई फैसला नहीं लेगी तो अब यह परिवार चुप नहीं बैठेंगे और आने वाले टाइम पर उग्र आंदोलन करेंगे। 

6- छह आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती के आदेश।

हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार प्रथम एचपीएपी के कमांडेंट अभिषेक यादव को चंबा एसपी दायित्व सौंपा गया है। वहीं नए पदोन्नत डीआईजी अरूल कुमार डीआईजी अपराध और जी शिवाकुमार को डीआईजी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे अरविंद दिग्विजय नेगी को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा शिमला और एसपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय शिमला, भगत सिंह को कमांडेंट प्रथम एचपीएपी जुन्गा लगाया है। जबकि एसपी एसडीआरएफ जुन्गा राकेश सिंह को कमांडेंट पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर तैनात किया है। अधिसूचना के मुताबिक दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पुलिस मुख्यालय शिमला में आईजी कल्याण व प्रशासन डीके यादव एडीजी कानून एवं व्यवस्था और आईजी एपीएंडटी एडीजी एपीएंडटी से संबंधित कार्य भी देखेंगे।

7- मौसम अपडेट- आने वाले दिनों में ये रहेंगे हालात। 

हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम फिर तेवर बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 फरवरी की रात से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए हैं। प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कुछ स्थानों पर 18 और 19 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 19 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 

8- मंडी- रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से बच्चों सहित झुलसे 10 लोग।

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के सैगला गांव में रसोई गैस सिलिंडर से लगी आग में दो सगे भाइयों के परिवारों के 10 लोग झुलस गए हैं। रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले उत्तर प्रदेश के ये सभी लोग किराये के मकान में रहते हैं। घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य सभी खतरे से बाहर हैं। सभी बच्चे 10 वर्ष से कम आयु के हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह ये अपनी रेहड़ियों पर जाने के लिए तैयारियां कर रहे थे। इस दौरान घर पर रखे सिलिंडर से गैस का रिसाव हो गया और अचानक आग लग गई। घटना का पता लगने पर स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर

आग पर काबू पाया। इस घटना में बेड, कपड़े, रसोई का सामान, दरवाजे-खिड़कियों सहित सारा सामान जल गया है। करीब एक लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। मंगवाई वार्ड के सैगला गांव में खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम के समीप भवानी सिंह के तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल में यह आग लगी थी। घायलों में राकेश कुमार (35) और उनका छोटा भाई योगेश (30) पुत्र राय सिंह निवासी गांव केड़ी तहसील एवं जिला कासगंज उत्तर प्रदेश शामिल हैं। योगेश के चाचा गीता कुमार, बच्चों में राकेश, शिवम, देववती, शिवानी, राकेश व दुष्यंत आदि भी झुलस गए हैं। सभी घायल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना गैस रिसाव के कारण हुई है, फिर भी इसकी जांच करवाई जा रही है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-