हाटी मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष की हुई जोरदार घेराबंदी ddnewsportal.com
NPS मुद्दे पर विपक्ष के सांसदों का वाॅकआउट
यहाँ संसद में देश के ज्वलंत मुद्दों पर हुई बड़ी बहस, हाटी मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष की हुई जोरदार घेराबंदी, पढें पूरी खबर...
जिला सिरमौर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8 पाठशालाओं के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सबसे पहला स्थान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ो देवरिया व तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
पाठशाला जेहर रहा। युवा संसद प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के 250 छात्रों ने भाग लिया। युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों ने महंगाई, राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, आरक्षण व्यवस्था व पर्यावरण सहित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर जोरदार बहस की। सरकार के कर्मचारियों से संबंधित पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई सांसद प्रतिभागियों ने सरकार के जवाब से संतुष्ट ना होकर सदन से वाक आउट करके अपना विरोध दर्ज किया। संसदीय प्रक्रिया के दौरान विपक्ष में गिरिपार के हाटी जनजाति क्षेत्र को उनका अधिकार देने के लिए सत्ता पक्ष की जोरदार घेराबंदी की। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Narag के प्रतिभागी छात्रों में स्पीकर की भूमिका कुमारी सिमरन ने बहुत ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत की। जबकि प्रधानमंत्री के रूप में दिव्यम ने सत्ता पक्ष व विपक्ष को अपने तर्कपूर्ण विचारों से संतुष्ट किया। मंत्री के रूप में मन्नत, प्रतिष्ठा, अदिति, साक्षी, अक्स व आदिति शर्मा में विपक्ष के सभी सवालों के जवाब बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लाल सिंह पवार जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक भी है, उन्होंने छात्रों को प्रेरणा दी कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदारी लेने से छात्रों का जीवन राष्ट्र के निर्माण में सहायक होता है तथा प्रजातांत्रिक मूल्यों का बीजारोपण विद्यार्थी काल से ही शुरू हो जाता है, उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज के संदर्भ में भारतीय राजनीति में बहुत सी खामियां पैदा हो गई है, जिन्हें आने वाली पीढ़ी ही दूर कर सकती है
तथा राजनीति के द्वारा देश में सौहार्द वातावरण पैदा करने की अत्यंत आवश्यकता है, निर्णायक की भूमिका में प्रधानाचार्य रवि पवार व राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता कुलभूषण, एसएमसी प्रधान राजेश शर्मा और स्थानीय बीडीसी मेंबर में अपनी भूमिका अदा की। प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही आने वाले भावी जीवन की बुनियाद पड़ती है जो छात्रों को एक कर्तव्यनिष्ठ व जिम्मेदार नागरिक तराशने में मदद करता है। इस मौके पर एसएससी के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।