Accident News: जीप खाई में गिरने से दो की मौ*त, दो अन्य गंभीर ddnewsportal.com

Accident News: जीप खाई में गिरने से दो की मौ*त, दो अन्य गंभीर ddnewsportal.com

Accident News: जीप खाई में गिरने से दो की मौ*त, दो अन्य गंभीर

हिमाचल प्रदेश मे फिर एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। इस बार दो लोंगों की मौके पर ही मौत हुई। साथ ही दो अन्य सवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
घटना शुक्रवार देर शाम उस समय पेश आई जब दलाश-लूहरी मार्ग पर एक जीप जा रही थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस थाना आनी से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को सोईधार के रहने वाले चार लोग जीप में सवार होकर दलाश पहुंचे। शाम को चारों इसी वाहन से अपने गांव सोईधार की ओर जा रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जब वाहन दलाश से करीब 8 किलोमीटर पीछे ओवरी नामक स्थान पर पहुंचा तो, चालक ने

वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी सड़क से नीचे 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके के लिए रवाना हुआ। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मृतकों और घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाला। हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास निवासी गांव सोईधार, तहसील आनी, जिला कुल्लू और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव सोईधार, तहसील आनी, जिला कुल्लू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में नरेश कुमार पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार, पुत्र देवी सिंह निवासी सोईधार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं। उधर, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि जीप दुर्घटनाग्रस्त में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। पुलिस हादसे की छानबीन में जुटी है।