Accident News: रोनहाट में सड़क हादसा, मस्तभोज के युवक की मौ*त, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल खड्ड में... ddnewsportal.com
Accident News: रोनहाट में सड़क हादसा, मस्तभोज के युवक की मौ*त, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल खड्ड में...
जिला सिरमौर के शिलाई–रोनहाट सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। यह दुर्घटना रोनहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पेश आई, जब मोटरसाइकिल और एक गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सड़क से अनियंत्रित होकर सीधा खड्ड में लुढ़क गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय नवीन पुत्र आत्मा राम, निवासी कुमली, (शरली मानपूर) मस्तभोज नागरिक उपमंडल कफोटा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

उधर, युवक की मौत पर कफोटा व मस्तभोज क्षेत्र में शोक है। युवा जान जाने से हर कोई गमगीन है। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।