Sirmour Accident News: बारातियों की स्कॉर्पियो कार दुर्घटना में शिलाई के युवक की मौत, दो घायल ddnewsportal.com
Sirmour Accident News: बारातियों की स्कॉर्पियो कार दुर्घटना में शिलाई के युवक की मौत, दो घायल
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इससे इसमे सवार 6 युवकों में से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए है। एक घायल को उपचार के लिए पीजीआई ले जाया गया है। तीन की हालत ठीक है। हादसा बीती रात एनएच-707 पर शिल्ला गाँव से थोड़ी दूर पर हुआ। पुलिस जाँच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात को पेश आया है। रात करीब 11 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि एक स्कॉर्पियो कार खाई में गिर गई है। हादसे में घायल व्यक्तियों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
मृतक की पहचान मोहन नेगी (29) निवासी शिलाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह लोग मस्तभोज के च्योग गांव में एक बारात से वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।