Paonta Sahib: पाँवटा साहिब कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली तिरंगा मार्च रैली ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली तिरंगा मार्च रैली
पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय की एन. एस. एस. इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा मार्च रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्घाटन महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या सुलक्षणा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण डफ्रैक एवं प्रो. प्रतिभा चौधरी, साथ ही महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक विम्मी रानी और डॉ. जसवंत सैनी उपस्थित रहे।
रैली की शुरुआत महाविद्यालय परिसर से हुई, जिसमें एन. एस. एस. स्वयंसेवकों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे मार्ग में स्वयंसेवकों ने "वंदे मातरम्", "भारत माता की जय" और "जय हिंद" जैसे देशभक्ति के नारे जोर-शोर से लगाए। इन नारों से वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा और राहगीरों में भी राष्ट्रप्रेम का उत्साह जागृत हुआ। इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और आम जनमानस में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को याद दिलाना था। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और सामाजिक सद्भाव का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
अंत में कार्यवाहक प्राचार्या सुलक्षणा शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने सभी को आगे भी देशहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।