Paonta Sahib: कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित, यातायात प्रभारी राज शर्मा ने जागरुक किये विद्यार्थी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित, यातायात प्रभारी राज शर्मा ने जागरुक किये विद्यार्थी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कॉलेज में सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित, यातायात प्रभारी राज शर्मा ने जागरुक किये विद्यार्थी 

सड़क सुरक्षा क्लब और एनएसएस इकाई ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाँवटा साहिब के बहुउद्देशीय हॉल में सड़क सुरक्षा पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस, पाँवटा साहिब के हेड कांस्टेबल राज शर्मा मुख्य अतिथि और संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित थे। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित आदतें अपनाने और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई, जिसे पारुल ने कुशलतापूर्वक संचालित किया। सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. अरुण दफरेक ने राज शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें रोसेट भेंट किया। इसके साथ ही क्लब के सदस्य डॉ. दीपक ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.एस. तोमर का भी सम्मान किया। इस व्याख्यान में छात्रों, प्राध्यापकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सड़क सुरक्षा क्लब की प्रतिष्ठित सदस्य, प्रो. वंदना कंसल और प्रो. शीतल शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पर, क्लब के समर्पित सदस्य प्रो. सुनील ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने मुख्य अतिथि, प्राचार्य, प्राध्यापकों, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और छात्रों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
यह पहल महाविद्यालय समुदाय के सामूहिक प्रयास को दर्शाती है, जिसने सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर किया।