Himachal News: हिमाचल के प्रवक्ता का असम में निधन, पूर्व ओएसडी डाॅ पुंडीर ने उठाई ये मांग... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल के प्रवक्ता का असम में निधन, पूर्व ओएसडी डाॅ पुंडीर ने उठाई ये मांग...  ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल के प्रवक्ता का असम में निधन, पूर्व ओएसडी डाॅ पुंडीर ने उठाई ये मांग...

हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्क्ल के प्रवक्ता का असम में निधन होने का समाचार प्राप्त हुआ है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त मंत्री डाॅ मामराज पुंडीर ने बताया कि प्रवक्ता देवेंद्र ठाकुर के आकस्मिक निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। वर्तमान में देवेंद्र ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी सराज मंडी में प्रवक्ता इतिहास के रूप में कार्यरत थे।

आजकल वो असम में CCRT के कार्यक्रम में गए थे और वहां से यह दुखद खबर आई। शिक्षक संगठनों में इस सूचना के बाद शोक की लहर है
 उधर, डॉ मामराज पुंडीर पूर्व प्रान्त महामंत्री एवं पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी ने दुख जताते हुए सरकार से मांग करते हुए उनके देह को असम से लाने की व्यवस्था करें।