Paonta Sahib: तकनीकी युग में शिक्षकों को नहीं रहना चाहिए पीछे: डाॅ दीर्घायु  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: तकनीकी युग में शिक्षकों को नहीं रहना चाहिए पीछे: डाॅ दीर्घायु  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: तकनीकी युग में शिक्षकों को नहीं रहना चाहिए पीछे: डाॅ दीर्घायु 

पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पांवटा साहिब में किया गया। पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ राजकीय आदर्श छात्रा माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरुणा शर्मा ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने कहा कि आज का दौर तकनीकी का युग है। स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को आज तकनीति के दौर से पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी अभी भी सीख लेनी चाहिए क्योंकि इतना हम अभी से टेक्नो फ्रेंड होंगे उतनी ही हमारी समस्याएं भी कम होती जाएगी। तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन के द्वारा पांच दिवसीय एजेंडा बताया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों के साथ गतिविधिया करवाई गई।


रिसोर्स पर्सन ने बताया कि इस कार्यशाला में  ईसीसीई को अधिक महत्व दिया गया। इसके साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति व निपुण पोलिसी पर भी बात की गई। 3-6 वर्ष के के बच्चे कैसे सीखते है व विकास किस स्तर पर होता है। इस पर गहन चर्चा की गई। के दौरान प्रशिक्षण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी परियोजना अधिकारी हिमांशु भारद्वाज और प्री प्राइमरी के जिला समन्वयक फतेह पुंडीर व मुनेश शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और गुणात्मक शिक्षा के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा।