मंहगाई की मार: सपनों का घर बनाना हुआ महंगा, हिमाचल में सीमेंट के बैग की कीमत अब... ddnewsportal.com

मंहगाई की मार: सपनों का घर बनाना हुआ महंगा, हिमाचल में सीमेंट के बैग की कीमत अब... ddnewsportal.com

मंहगाई की मार: सपनों का घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के बैग की कीमत अब...

हर किसी का ख्वाब होता है कि उसका एक सुन्दर सा घर हो, ताकि जीवन के उम्र के एक पड़ाव पर सूकून से अच्छी जिंदगी जी सके। इसके लिए व्यक्ति पूरी जिंदगी गूब मेहनत कर पाई-पाई जोड़ता है, यह सोचकर कि एक दिन वह अपने सपनों का आशियाना बनायेगा। लेकिन यदि भवन निर्माण सामग्री के अचानक ही दाम बढ़ जाए तो सिस्टम गड़बड़ा जाता है। अब हिमाचल प्रदेश में एसीसी, अल्ट्राटेक और अंबुजा कंपनियों ने सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। सोमवार रात से बढ़े हुए दाम लागू होने के बाद अब सीमेंट का बैग 440 रुपये में मिलेगा। सीमेंट कंपनियों ने यह निर्णय आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से टैक्स बढ़ाने के बाद लिया है। दामों में बढ़ोतरी से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दाम पांच रुपये और बढ़ सकते हैं। एसीसी सीमेंट का एक बैग अब 430 से बढ़कर 440 रुपये और एसीसी गोल्ड का बैग 480 रुपये में मिलेगा।


अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट का बैग 430 के बजाय 440 रुपये में मिलेगा। बढ़े हुए दाम सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिए गए हैं। एसीसी सीमेंट के विक्रेता किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर और सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने सीमेंट के प्रति बैग पर 3.50 रुपये टैक्स बढ़ाया था। विभाग प्रति बैग पहले ही 7.50 रुपये टैक्स वसूल रहा था। इस कारण अब आम आदमी को 10 रुपये प्रति बैग सीमेंट महंगा मिलेगा।