Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 का सर्वे शुरु, पढ़ें, पात्र लाभार्थी कब तक और कैसे करें आवेदन... ddnewsportal.com 3

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 का सर्वे शुरु, पढ़ें, पात्र लाभार्थी कब तक और कैसे करें आवेदन... ddnewsportal.com 3

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 का सर्वे शुरु, पढ़ें, पात्र लाभार्थी कब तक और कैसे करें आवेदन...

जिला सिरमौर के नगर परिषद पाँवटा साहिब द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएमएवाई शहरी 2.0 की मांग सर्वे शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत नगर परिषद एरिया पाँवटा साहिब से शहरी गरीब पात्र लाभार्थी 30 मई 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं तथा अपने आवश्यक दस्तावेजों को नगर परिषद् कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

जानिए क्या है पीएमएवाई शहरी 2.0 पात्रता मानदंड:

● हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए
● नगर परिषद एरिया में उसकी अपनी जमीन होनी चाहिए
● लाभार्थी की आय वार्षिक तीन लाख से कम होनी चाहिए
● पूरे भारतवर्ष में लाभार्थी का अपना पक्का मकान नहीं होना चाहिए
● उक्त परिवार को पिछले 20 साल से योजना का लाभ न लिया हो
● एक परिवार से अभिप्राय माता-पिता व अविवाहित बच्चे से है।

अपना पक्का घर बनाने के लिए मिलेंगे 2,50,000 रुपए

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान जिसमें लाभार्थी को बुनियादी सुविधाओं के साथ केवल दो कमरे, किचन, बाथरूम और टॉयलेट बनवाने होंगे उसके लिए पीएमएवाई शहरी 2.0 के अंतर्गत अनुदान राशि को 185000 रूपये से बढाकर 250000 रुपए किया गया है अतः अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 250000 रुपए चार किस्तों में आवंटित किए जाएंगे।


पात्र लाभार्थी इस तरह करें आवेदन: 

पीएमएवाई शहरी 2.0 योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी अपने आवेदन को लोकमित्र केंद्र के द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तथा नगर परिषद कार्यालय में उपस्थित योजना से जुड़े अधिकारियों से समन्वय कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद लाभार्थी को अपने दस्तावेजों को नगर परिषद कार्यालय
'जमा करवाना आवश्यक है उसके आधार पर ही लाभार्थी के दस्तावेजों व साइट वेरीफिकेशन की जाएगी तथा पात्र लोगों को योजना में सम्मिलित किया जाएगा

आवश्यक दस्तावेज क्या है: 

1. हिमाचली प्रमाण पत्र
2. आय प्रमाण पत्र (3 लाख से कम)
3. पूरे परिवार के आधार कार्ड की कॉपी (लाभार्थी का आधार फोन नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है)
4. बैंक अकाउंट की कॉपी
5. एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग का प्रमाण पत्र
6. जमीन से जुड़े कागज जमाबंदी व ततिमा

प्रथम चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना से पांवटा साहिब नगर परिषद एरिया में 135 लाभार्थी के घरों कार्य पूर्ण: ईओ

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में वर्ष 2018 से लेकर आज तक नगर परिषद पांवटा साहिब के एरिया में 135 मकानो का कार्य पूर्ण हो चुका है इन सभी मकानों मकान को लाभार्थी के द्वारा बुनियादी सुविधाओं के साथ पूर्ण किया गया है इसके अतिरिक्त 53 का कार्य प्रगति पर नगर परिषद पाँवटा द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत लगभग 3 करोड रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवंटित किए गए हैं। यह जानकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रदान की गई है।