LS Election HP News: पहले मोदी फिर राहुल गांधी भरेंगे सिरमौर की फिजाओं में चुनावी गर्मी  ddnewsportal.com

LS Election HP News: पहले मोदी फिर राहुल गांधी भरेंगे सिरमौर की फिजाओं में चुनावी गर्मी  ddnewsportal.com

LS Election HP News: पहले मोदी फिर राहुल गांधी भरेंगे सिरमौर की फिजाओं में चुनावी गर्मी 

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अब हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रही है। पांच चरण के चुनाव देश में हो चौके हैं। हिमाचल में अंतिम यानी सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसलिए अब देश के बड़े नेता हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर यहां की फिजाओं में चुनावी गर्मी लायेंगे। 24 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में बड़ी चुनावी रैली है, जिसके लिए भाजपा ने तैयारियाँ पूरी कर ली है। इस बाबत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल लगातार रैली स्थल पर मौजूद रहकर खुद मोर्चा संभाले हुए है। इसी दिन पीएम मोदी मंडी जिला में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 


अहम बात यह है कि पीएम मोदी की चुनावी रैली के ठीक दो दिन बाद यानी 26 मई को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भी सिरमौर में रैली प्रस्तावित है। हालांकि राहुल गांधी की नाहन विधानसभा क्षेत्र के किस हिस्से में रैली होगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन सिरमौर कांग्रेस कमेटी के नेता राहुल गांधी की चुनावी जनसभा के लिए चौगान मैदान की बुकिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं। आज वीरवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को लेकर पत्रकार वार्ता भी बुलाई गई है। सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद परमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 26 मई को नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली तय हुई है, लेकिन रैली कहां पर होगी, यह वीरवार तक ही तय हो पाएगा।