गिरिपार की दो बहनों ने प्रदेश के बाहर रोशन किया क्षेत्र का नाम- ddnewsportal.com

गिरिपार की दो बहनों ने प्रदेश के बाहर रोशन किया क्षेत्र का नाम- ddnewsportal.com

वाह- वैदिका ने 96.1 तो प्रांजल ने हासिल किये 93.5 फीसदी अंक

गिरिपार के शरली गांव की दो बहनों ने सीबीएसई जमा दो के परिणाम मे प्रदेश के बाहर किया क्षेत्र का नाम रोशन।

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियाँ प्रदेश के बाहर भी क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। क्षेत्र के मस्तभोज के शरली गांव की दो चचेरी बहनों ने सीबीएसई जमा दो के परीक्षा परिणाम मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवा

कर प्रदेश के बाहर भी अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। जानकारी के मुताबिक शरली गांव की वैदिका चौहान पुत्री मोहन सिंह चौहान और उर्मिला देवी ने विकासनगर उत्तराखंड के द सैपियंस स्कूल से नाॅन मेडिकल मे 96.16% अंक लेकर स्कूल सहित अभिभावकों और गिरिपार क्षेत्र का मान

बढ़ाया है। वहीं उनकी चचेरी बहन प्रांजल चौहान पुत्री प्रताप सिंह और विनिता देवी (वर्तमान पंचायत प्रधान शरली) ने केंद्रीय विद्यालय आईएमए देहरादून से जमा दो आर्टस मे 93.5% अंक हासिल किये हैं। दोनों मैधावी

छात्राओं के अभिभावक तो बेटियों की इस उपलब्धि से खुश है ही साथ ही गिरिपार क्षेत्र का नाम रोशन करने पर क्षेत्र के लोगों ने भी इन्हे तथा इनके अभिभावकों को बधाई दी है।