Himachal Weather Update: विवाह समारोह पर खराब मौसम का साया ddnewsportal.com

Himachal Weather Update: विवाह समारोह पर खराब मौसम का साया ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

Himachal Weather Update: विवाह समारोह पर खराब मौसम का साया

शादियों का सीजन बारिश के कारण प्रभावित, व्यवस्था मे परेशानियाँ, अभी राहत नही... 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत सहित हिमाचल प्रदेश में हुए मौसम के बदलाव के कारण किसान तो परेशान है ही, साथ ही जिनके परिवार में वैवाहिक समारोह है उन्हें भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मई माह में दिसंबर-जनवरी जैसी ठंड

का आलम होने से जहां फसलें, विशेषकर दून सत्र में गेहूं और ऊपरी क्षेत्रों में फलदार पौधे, प्रभावित हुए हैं, वही शादियों का सीजन भी खराब मौसम के चलते प्रभावित हुआ है। मई माह मे भी अप्रैल महिने कि तरह भारी संख्या में शादियां है। विशेषकर 3 मई को विवाह के मुहुर्त हैं। ऐसे में खराब मौसम और बारिश के चलते समारोह में अव्यवस्था का आलम बन गया है। जिन घरों में शादियां है उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही खराब मौसम के चलते बारात के आवागमन भी प्रभावित हो रहे है। 

बता दें कि बीते 26-27 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऊपरी इलाकों में इस दौरान जहां ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है, वही मध्यम व निचले क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश ने मौसम परिवर्तन कर दिया है। आलम यह है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिसंबर जनवरी माह की तरह जहां लोगों को गर्म कपड़े पहने पड़ रहे हैं, वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। तापमान इस कदर लुढ़क गया है कि पांवटा साहिब जैसे दून

इलाके, जहां पर फरवरी माह के 15 तारीख के बाद से पंखे चलने शुरू हो जाते थे और अप्रैल-मई में कूलर और एसी चलाए जाते थे, वहां अब मई माह में भी पंखे बंद हो गए हैं। मौसम वह आए इस अप्रत्याशित बदलाव के चलते लोग भी हैरान हैं। साथ ही जिन घरों में शादियां और विवाह समारोह है उन्हें और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 7 मई तक धूपछाँव और बारिश की आंख मिचौनी देखने को मिल सकती है। बुधवार को भी सुबह से मौसम खराब बना रहा और रूक-रूककर बारिश होती रही।