ये कैसी आजादी....... 31 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
ये कैसी आजादी.......
31 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
एनएच-707 बहाली मे समय, धमकी पर एफआईआर, रेस्क्यू किये पर्यटक, फतेहपुर मे सीएम, कांग्रेस के 50 वर्ष, एनएसयुआई उग्र, हर सदस्य फहरायेंगे तिरंगा, कांग्रेस की रणनीति, सीऊं को करो आजाद और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- आखिर कब आजाद होगा रेणुका जी का सींऊ गांव।
देश प्रदेश इस बार आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाएगा लेकिन धरातल पर जब कभी मूलभूत सुविधाओं की बड़ी कमियाँ नजर आती है तो सवाल उठ ही जाता है कि आखिर आजादी के मायने है क्या। क्या आजादी को विकास के साथ नही जोड़ा जाता। और यदि जोड़ा जाता है तो धरातल पर अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। हम बात कर रहे हैं सिरमौर जिला के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की। यहां का सीऊं गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां गांव को जोड़ने वाला मार्ग हर बरसात में ठप्प हो जाता हैं। जिसके बाद लोग आज भी जान हथेली पर रखकर तार झूले से नदी
पार करने को मजबूर हैं। वहीं तार झूले पर भी प्रशासन ने कोई ऑपरेटर तैनात नही किया हैं। जिससे खतरा और अधिक बढ़ जाता हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 26 किलोमीटर लंबे रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत यह गाँव आता हैं। गांव सींऊ के ग्रामीण रज्जू मार्ग तार के झूले पर ओपरेटर नियुक्त न होने से जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गिरी व पालर नदी के बीच बसे इस गांव के लोगों के लिए बरसात में यातायात का प्रमुख साधन दोनों नदियों पर बने पारम्परिक रज्जू मार्ग अथवा तार झूला है। वर्ष 2019 मे तार तार झले की मुरम्मत पर 2 लाख 80 हजार का बजट खर्च हो चुका है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि भारी बरसात व उफ़नती नदी से तार झूले से वह नदी पार करते हैं। यहाँ इसके ऑपरेटर की भी कोई व्यवस्था नही की गई है। लोग अपनी नगदी फसलें भी झूले के माध्यम से मंडियों तक पहुंचा रहे है। उन्होंने मांग की हैं कि जल्द यहां एक ऑपरेटर तैनात किया जाए। यहाँ आपको बता दें कि रेणुकाजी डैम के डूब क्षेत्र में आने वाले इस गांव की भूमि अधिग्रहण करने के लिए सरकार द्वारा करीब 100 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। हालांकि नियमानुसार यहां पुल बनाने जैसा कोई भी कार्य नहीं हो सकता। डेम निर्माण के लिए बजट उपलब्ध न होने के चलते अभी इस गांव का विस्थापन होना शेष है। लेकिन बड़ी बात यह है कि जब तक विस्थापन नही होगा क्या तब तक इस गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नही मिलेगी
2- मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जरूरतमंद को दी कान की मशीन।
जिला सिरमौर के मजदूरों के हितैशी और समाज मे जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा खड़े रहने वाले युवा कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने अब एक जरूरतमंद व्यक्ति को कान की मशीन प्रदान की है। गत दिनों प्रदीप चौहान को ग्राम के लोगों ने बताया कि सालवाला का एक निवासी श्याम लाल काफी
तकलीफ में है। जिन्हें कम सुनाई देता है एवं ईलाज करवाने में सक्षम नही है। लोगों की बात सुनकर कांग्रेस नेता तुरन्त अपने निजी खर्चे से एक कान की मशीन खरीद कर लाये एवं श्यामलाल को दान की। श्यामलाल ने प्रदीप चौहान को बताया कि वे इस बीमारी से लम्बे समय से पीड़ित है एवं किसी भी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी सुध नही ली। इस पुनीत कार्य के लिए ग्राम वासियों ने भी कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान की तारीफ की एव श्याम लाल के परिवार व श्याम लाल ने उनका धन्यवाद किया। गोर हो कि प्रदीप चौहान ने खत दिनों ही पंचायत के जरूरतमंद परिवारों को राशन और तिरपालें भी प्रदान की। यह तिरपालें लोगों को बारिश के दौरान छतें टपकने से बंद करने मे बड़ा सहयोग कर रही है। कभी युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं तो कभी आशा वर्कर्स को सम्मान देकर उनके काम की प्रशंसा कर उन्हे भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। ऐसे लोगों की समाज को बड़ी जरूरत है।
3- सिरमौर के पंचायत प्रतिनिधियों को दी ये अहम जिम्मेदारी।
सिरमौर जिला मे एक अगस्त यानि कल से टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की शुरुआत होगी। यह निर्णय जिला स्तरीय क्षय रोग मुक्त हिमाचल प्रदेश कार्यक्रम के तहत आज नाहन मे हुई बैठक मे लिया गया। बैठक मे जिला परिषद भवन के सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला परिषद, पंचायत समिति और सभी पंचायत पदाधिकारियों के साथ 01 अगस्त, 2021 से शुरू हो रहे टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के बारे में
चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा व जिला टीबी अधिकारी वीना सांगल उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी पंचायत पदाधिकारियों से आगामी 8 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में लोगों को टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत टीबी की जांच के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। जिला टीबी अधिकारी वीना सांगल ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों में जिन लोगों को टीबी के लक्षण है उन्हें जांच के लिए बलगम देने के लिए प्रेरित करें ताकि किसी भी पंचायत में कोई भी व्यक्ति टीबी से संक्रमित ना हो। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपनी पंचायतों में पिछले 5 वर्षों के दौरान टीबी के सभी नए मरीजों की संख्या व इलाज के बाद ठीक हुए पुराने टीबी मरीजों की संख्या का पता करें और टीबी के कारण पिछले 5 वर्षों के दौरान हुई मृत्यु का आंकड़ा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराएं। वीना सांगल ने बताया कि सिरमौर में 01 अगस्त से स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम घर द्वार जाकर टीबी मरीजों की पहचान करेगी और टीबी के लक्षण पाए जाने पर बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए टी.बी. टेस्टिंग सेंटर भेजेगी। इसके लिए खण्ड स्तर पर 609 टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को 2 हफ्ते से अधिक खांसी व बुखार, वजन का लगातार कम होना, रात को अधिक पसीना आना, गले में गांठ होना, पेट में दर्द होना व छाती में दर्द होने के लक्षण हैं, तो यह टीबी हो सकता है। इसलिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच अवश्य करवाएं। अधिक जानकारी के लिए 9878537264 पर कॉल कर सकते हैं तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में 1077 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
4- दुगाना की तन्वी पुंडीर ने 93 फीसदी अंक हासिल कर बढ़ाया शिलाई का मान।
जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत दुगाना गांव तहसील कमरऊ की रहने वाली तन्वी पुंडीर ने डीएवी लक्कड बाजार स्कूल शिमला से कला संकाय +2 की परीक्षा 93 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण कर शिलाई
का नाम रोशन किया है। अपनी इस परिणाम का श्रय बड़ो के आशीर्वाद, स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ साथ अध्यापकों और माता पिता के साथ बुआ आशा पुंडीर को देती है। तन्वी पुंडीर ने कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी की थी। तन्वी पुंडीर का सपना आईएएस अधिकारी बन कर जरूरत लोगो की सहायता करने का है। तन्वी के पापा डॉ मामराज पुंडीर और माता प्रतिमा ठाकुर ने बताया कि बेटी की पढ़ाई के प्रति यह लग्न ही उसे यह सफलता दिला पाई। डॉ पुंडीर ने बेटी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
5- सुनील चौधरी चुने अजौली स्कूल प्रबंधन समीति के अध्यक्ष।
पांवटा साहिब के राजकीय प्रारंभिक केंद्र विद्यालय अज़ौली में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक पूर्व पंचायत उपप्रधान हरबंस लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कोरोना महामारी के दौरान स्कूल स्कूल प्रबंधन समिति का कार्यकाल तह समय से एक वर्ष आधिक हो गया था। सरकार के दिशा निर्देशो के अनुसार आज स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा में उपस्थित अभिभावकों द्वारा सर्वसम्मति से सुनील चौधरी को स्कूल प्रबंधन
समिति का अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा शीतल कुमारी, प्रेमला देवी, सरबती देवी, मिथुन सिंह, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, को सर्वसम्मति से सदस्य व अनिल कुमार पंचायत वार्ड सदस्य को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए स्कूल प्रबंधन को हर संभव मदद की जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी को निजी स्कूलों की तर्ज पर ही होमवर्क डायरी, टाई, बेल्ट, शूज और एक अलग स्कूल यूनिफॉर्म सहित जरूरत का सब सामान समाजिक संस्थाओं व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा समय-समय पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लापरवाह शिक्षकों के कारण भी सरकारी विद्यालयों का शिक्षा स्तर गिर जाता है, ऐसे शिक्षकों पर स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा खास नजर जाएगी रखी, जाएगी ताकि सरकारी विद्यालयों की जो प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, उसको पुण: जागृत किया जा सके। प्रत्येक अभिभावक निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस देने की बजाय सरकारी स्कूल की तरफ अपना रुख करें। और यह तभी संभव हो पाएगा अगर स्कूल प्रबंधन समिति वह अध्यापकों का आपसे समन्वय सही हो। केंद्र मुख्य शिक्षक प्रेमपाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से स्कूलों के भीतर समस्त विकास कार्य अच्छे से किए जाते हैं और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी नजर रखी जाती है। आज बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि जब तक सभी छोटे बड़े बच्चों का कोरोना बचाव का टीकाकरण ना हो जाए तब तक स्कूलों को खोलने के निर्णय पर सरकार पुन: विचार करें। क्योंकि ऐसा मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा छोटे बच्चो को ही प्रभावित करेगी। बैठक में नवनियुक्त प्रधान सुनील चौधरी, पूर्व पंचायत उपप्रधान हरबंस लाल, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, केन्द्र मुख्याध्यापक प्रेमपाल, किरण, नारदा, त्रिलोक सिंह, गीता देवी, पूनम देवी, सतपाल सिंह, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, सुमन देवी, मीरा देवी, टिंकू सोनी, सहित तीन दर्जन अभिभावकों ने भाग लिया।
6- डाॅ परमार की जयंती पर सिरमौर कल्याण मंच करेगा कार्यक्रम।
हर वर्ष की तरह सिरमौर कल्याण मंच सोलन इस वर्ष भी हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती पर 4 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। सिरमौर कल्याण मंच की बैठक प्रधान बलदेव चौहान की
अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया। इस मौके पर मंच के सक्रिय सदस्य विनय भगनाल को सिरमौर जिला के जिला परिषद वार्ड देवठी मझगांव से जिप सदस्य चुने जाने पर पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर बधाई दी। बैठक में प्रधान बलदेव चौहान ने बताया कि इस वर्ष सुबह 9 बजे सोलन के चिल्ड्रन पार्क में डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। इसके बाद 10 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ कवि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते इस बार सिरमौर कल्याण मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा।
7- डाॅ बिंदल ने रवाना किये 50 हजार नींबू के पौधे।
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. राजीव बिन्दल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 50 हजार नींबू पौधे को चार वाहनों मे रवाना किया। नींबू के ये पौधे नाहन विधानसभा क्षेत्र में 123 महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बांटे जाएंगे। गत वर्ष एक लाख नींबू के पौधे नाहन विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क वितरित किए गए थे। इस मौके पर डॉ बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस बरसात के सीजन में कुल 2.39 लाख पौधे लगाने का
लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक लाख पौधे वन विभाग और 89 हजार पौधे वन विभाग की एकीकृत विकास परियोजना ‘‘आईडीपी’’ के तहत लगाए जाएंगे। नींबू के पौधे लगाने का मुख्य उददेश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली हमारी बहनों और माताओं की आर्थिकी मे बढ़ौतरी करना है और उन्हें स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में हमने नाहन क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को नीटिंग मशीने, सिलाई मशीनें और दोने पत्तल की मशीने भी प्रदान की हैं ताकि हमारी माताएं और बहने आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकें। नींबू की खेती के लिए नाहन क्षेत्र की भूमि अति उत्तम है और जंगली जानवरों से भी इस फसल को नुकसान न के बराबर है। इसके अलावा नींबू की मार्किट प्राईस बहुत अच्छी है जिससे किसानों को लाभ होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, मंडल महामंत्री तपेन्द्र शर्मा और मनीष चौहान तथा उद्यान विभाग के उप निदेशक डा. सतीश, एसएमएस संतोष बख्शी आदि भी मौजूद रहे।
क्राईम/एक्सीडेंट
1- पुलिस के हत्थे चढ़ा इंटर स्टेट चोर गिरोह।
पांवटा साहिब पुलिस ने क्षेत्र के नवादा मे एक घर मे हुई गहनों और नकदी की चोरी मे पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के तीन चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों को विकासनगर के नवाबगढ़ से गिरफ्तार किया और पांवटा साहिब लाया। यहां पर इन्हे अदालत में पेश किया
जाएगा। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि बीते कल फरीदा बैगम पत्नी स्व0 अली हसन निवासी नवादा तह0 पांवटा साहिब की शिकायत पत्र पर मामला दर्ज हुआ था। महिला ने कहा कि वह नवादा की रहने वाली है। बीते 09 जुलाई 2021 को यह तथा इसकी बेटी व जमाई व कुंवारी लडकी इनायत मैय्यत में नवाबगढ अपनी बहन के बेटे के पास गई थी। जब यह 10 जुलाई 2021 को वहां से परिवार सहित वापिस अपने घर आई तो इसने देखा कि इसके कमरे की अलमारी टुटी हुई थी। जिसमें इसके जेवरात दो कडे सोना, चार जोडी पाजेब चांदी, तीन अगुठी सोना, (दो जनाना, एक मर्दाना) दो बाली छोटी व दो बाली बडी सोना, एक टिक्की चैन के साथ व एक जोडी झुमकी थी, जो चोरी होना पाये गये। मामले की तब्तीश हेड कांस्टेबल दलीप कुमार को दी गई। पुलिस टीम को जांच के दौरान आरोपियों की जानकारी मिली तो विकासनगर के नवाबगढ़ मे दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों मे असलम, आसिफ और फहीम तीनों निवासी नवाबगढ़ विकासनगर उत्तराखंड के है।
(हिमाचल)
1- एनएच-707 बहाली मे कहीं लग न जाए एक माह।
सिरमौर जिले में बद्रीपुर से गुम्मा नेशनल हाईवे-707 पर बड़वास के पास लगभग 100 से 200 मीटर तक पूरी सड़क धंसने से बाधित होने के मामले मे एनएच बहाली मे एक माह भी लग सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मौके पर जो हालात और व्यवस्था है वह एनएच बहाल करने मे काफी समय लगा सकती है। बताया जा रहा है कि जहां पर भारी लैंड स्लाईड हुआ है वहां उपर की तरफ भी कच्ची मिट्टी है। ऐसे मे यदि मशीने लगाकर उपर की
तरफ काटना शुरू किया गया तो फिर से उपर की तरफ से लैंड स्लाईड हो सकता है। हालांकि एनएच प्राधिकरण टेंपरेरी यातायात बहाल करने के प्रयास कर रहा है और पाच-छह दिन मे शायद सड़क थ्रू भी हो जाएं लेकिन उसका यह पता नही चलेगा कि वो कब फिर धंस जाएगी। यदि उक्त स्थान पर नियमित हल करना हो तो उसमे अधिक समय लग सकता है। एसडीएम विवेक महाजन ने भी मौके का दौरा किया और सुझाव दिया था कि नीचे की तरफ हार्ड राॅक से पक्की नीव के उपर डंगे लगाए जा सकते हैं और उसके उपर से मलबा डालकर सड़क को यातायात के लिए शुरू किया जा सकता है। लेकिन ये सब जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के निरिक्षण के उपरांत ही तय हो पाएगा कि इस समस्या का स्थाई समाधान क्या। आज दूसरे दिन भी जहां कुछ लोग वैकल्पिक रास्तों से निकले वहीं कुछ पैदल भी आवाजाही करते देखे गये। वहीं प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर शमाह से बनौर सड़क मार्ग पर भी मशीनरी लगाकर उसे भी दूसरे विकल्प के तौर पर शुरू कर दिया है। पहला विकल्प कफोटा-ज्योंग विकासनगर रोड़ भी चालू है। गोर हो कि बीते दिन एनएच 707 पर बड़वास के पास काली ढांग पर भूस्खलन से पूरा पहाड़ ही सड़क समैत नीचे नदी मे समा गया है। जिसके बाद गिरिपार क्षेत्र सहित शिमला जिले की 100 से अधिक पंचायतों का संपर्क कट गया। बिजली भी बाधित रही जिसे दुरूस्त करने का आज कार्य चलता रहा। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि सड़क को परमानेंट बहाल करने में लंबा समय लग सकता है। क्षेत्र से दो रूट विकल्प के तौर पर शुरू कर दिये गये हैं।
2- लाहौल-स्पीति मे रेस्क्यू किये 100 से अधिक पर्यटक।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के जाहलमा में बीते दिनों बादल फटने के बाद फंसे 110 पर्यटक शनिवार को रेस्क्यू किए गए है। इन लोगों को जिप स्पैन की मदद से निकाला गया। अटल बिहारी पर्वतारोहण के पांच जवानों के साथ जाहलमा, फूडा, गोहरमा, जसरथ, नालडा, यंगथंग, लिंडूर, हालिंग, कोठी और रपडिंग के ग्रामीण दिनभर रेस्क्यू अभियान में जुटे रहे। जिप स्पैन
की रस्सी खींचते उनके हाथ तक छिल गए। रेस्क्यू किए लोगों में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और गुजरात के लोग शामिल हैं। जाहलमा, फूडा ओर रपडिंग महिला मंडलों ने निकाले गए और रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों को भोजन खिलाया। दूसरी ओर उदयपुर उपमंडल में शांशा पुल के क्षतिग्रस्त होने से वैकल्पिक व्यवस्था कर रिकॉर्ड समय में लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग ने पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से झूला पुल तैयार कर 49 लोग रेस्क्यू किए। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि रोहतांग में धुंध और बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर घाटी में नहीं पहुंच सका तो लेह से हेलीकॉप्टर लाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में भूस्खलन का कहर जारी है। आज मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र के पास भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 अस्थाई तौर पर बंद हुआ। वहीं, राजधानी शिमला में बारिश की वजह से ढारे ढहने से नौ साल की लड़की घायल हो गई है।
3- मुख्यमंत्री को धमकी मामले मे पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
हिमाचल प्रदेश स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने पत्रकारों को अमेरिका और कनाडा के नंबरों से फोन कॉल कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा न फहराने देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर गुरपखवंत सिंह पन्नू के खिलाफ दर्ज की गई है, जिसके नाम से कॉल के दौरान रिकॉर्ड किया गया मैसेज सुनाया गया था। इस कॉल और भेजे गए संदेश की जांच आतंकी गतिविधि के एंगल से की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी गुरपखवंत सिंह खालिस्तान समर्थक गुट सिख्स फॉर जस्टिस का सदस्य है। इस संगठन को भारत सरकार ने 2019 में भारी विरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इस संगठन का नेटवर्क विदेशों में है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सभी कॉल वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के तहत की गई थीं। सेल द्वारा कॉल की जांच की जा रही है। साथ ही रिकॉर्डिंग की वॉयस स्पेक्टोग्राफी भी कराई जाएगी। इस जांच में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।
4- डिग्री काॅलेज को पीजी काॅलेज में स्तरोन्नत करने की घोषणा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रुपये की लागत की नौ विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। फतेहपुर स्थित वज़ीर राम सिंह स्टेडियम में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने रे में उप-तहसील खोलने, उच्च पाठशाला बरोट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, नगोह और
कुन्दल खड्ड के तटीकरण, 10 लाख रुपये की लागत से गुरू रविदास मन्दिर परिसर की दीवार का निर्माण, नंगल में पटवार सर्कल, वज़ीर सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी (फतेहपुर) में एम.ए. हिन्दी और एम.काॅम की कक्षाएं आरम्भ करने व इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने दो करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में सम्पर्क मार्गों व अन्य कार्यों जिनमें ग्राम पंचायत दियाना में दियाना से कुलाला सम्पर्क मार्ग, ग्राम पंचायत धियाना में बाबा बालक नाथ मण्डी धियाना के निकट दीवार निमार्ण, ग्राम पंचायत कुटवासी में रवि दास मंदिर से कपटियाल और पुखर तालाब से श्मशानघाट सड़क, पंचायत चकबारी में शहीद बाबू राम के घर तक सड़क, मुख्य सड़क से निथाल गांव, घमियाल, खड़ा लहर, लुथियाल पाठशाला तक सड़क, तदोली से सुनार, थाथ से जटबैली, घैत से कोहलारी, मलहांटा से रूरी, मोछ से चात्ता, जगनोली भाटा से बरूना भावरा, झिकली टकवाल से मोहाला तखाना बदियाली, बतराहन गांव के स्वतत्रंता सेनानी बचित्र सिंह के घर, स्कोइ जोगियां से हरिजन बस्तरी, पट्टी से हरिजन बस्ती मंजोली और डकियारा बराल से दुरहाग रयाली तक सम्पर्क सड़क मार्गों के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में शहीद स्मारक के निर्माण, फतेहपुर पुलिस चैकी को पुलिस थाने में स्तरोन्नत करने, फतेहपुर में प्रेस क्लब के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रे को चैबीसों घंटो सेवा उपलब्ध करवाने वाला स्वास्थ्य संस्थान बनाने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने विभिन्न कार्यालयों के संरक्षण के लिए फतेहपुर खड्ड में 7.49 करोड़ रुपये लागत के बाढ़ संरक्षण कार्यों, दो ट्यूब वैल, तहसील फतेहपुर में तीन जलापूर्ति योजनाओं, 1.92 करोड़ रुपये लागत के नेरना गोलवान और मंगडायल, ट्यूबवैल, 1.62 करोड़ रुपये की लागत से कुरल व कसियाल उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 1.07 करोड़ रुपये की लागत की थाथर-वलियान, धनेटी, देहरियान उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.66 करोड़ रुपये से उठाऊ पेयजल योजना रैहन डैहरी के संवर्धन कार्य, पोलियां में 53 लाख रुपये की लागत के स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन, रैहन में 12.41 करोड़ रुपये से नव निर्मित स्तरोन्नत 50 बिस्तरों की क्षमतायुक्त नागरिक अस्पताल के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा, 2.24 करोड़ रुपये की लागत से भटोली मालहंटा से कफनली-नंगल सड़क और 13.62 करोड़ रुपये से स्तरोन्नत 50 बिस्तरों युक्त नागरिक अस्पताल फतेहपुर के अतिरिक्त आवास सुविधा का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किए। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि यह फतेहपुर के लोगों के लिए उचित समय है कि वे प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं के सहयोग के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य का समग्र और समुचित विकास सुनिश्चित कर रही है।
5- कांग्रेस की 50 वर्ष की सरकार मे थे मात्र 50 वेंटिलेटर- मुख्यमंत्री।
कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा मे जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोविड का बेहतरीन प्रबन्धन करने वाले राज्यों में अग्रणी है। राज्य सरकार द्वारा इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की सराहना न केवल प्रधानमंत्री बल्कि अन्य प्रदेशों ने भी की है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से प्रदेश व
देश में कांग्रेस की सरकार रही और किसी महामारी के दौरान मरीजों के लिए प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे को उठाया जिसके कारण पीएम केयर्ज के अन्तर्गत प्रदेश को तुरंत 500 वेंटिलेटर प्रदान किए गए। आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 700 वेंटिलेटरों की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत में प्रदेश में केवल एक आॅक्सीजन संयंत्र था जबकि आज 10 कार्यशील आॅक्सीजन संयंत्र हैं जबकि 28 और संयंत्र शीघ्र स्थापित कर दिए जाएंगे। कोरोना महामारी की लहर के दौरान राज्य सरकार ने देश के विभिन्न भागों में फंसे लगभग 2.50 लाख से अधिक लोगों की सुरक्षित घर वापिसी करवाई। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश का विकास निर्बाध जारी रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में 4000 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चार लाख वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को 3.20 लाख गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। हिम केयर योजना के अन्तर्गत 1.70 परिवारों को लाभान्वित किया गया है और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के परिवारों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश के लोगों की शिकायतों के निवारण में जन मंच कार्यक्रम और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 सहायक सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य की गरीब परिवारों से संबंधित कन्याओं के विवाह के समय 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू की है।
6- मंडी जोन मे जलशक्ति विभाग भरेगा 970 पद।
हिमाचल प्रदेश का जल शक्ति विभाग मंडी जोन में विभिन्न श्रेणी के 970 पद भरेगा। विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने मंडी जोन के चीफ इंजीनियर को इन पदों को भरने के लिए पत्र जारी कर दिया है। ये सभी पद सरकार की पैरा वर्कर नीति के तहत मानदेय आधार पर भरे जाने हैं। इंजीनियर इन चीफ के जारी इन पत्रों के अनुसार पैरा पंप ऑपरेटरों, पैरा फिटरों और बहुउद्देश्यीय वर्करों के भी पद भरे जाने हैं। जिला मंडी के धर्मपुर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 81, पैरा फिटरों के 26 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 208 पद भरे जाने हैं। सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं। कुल्लू में पैरा पंप ऑपरेटरों के 38, पैरा फिटरों के और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 73 पद भरने हैं।
7- कल हिमाचल कांग्रेस बनाएगी मानसून सत्र को रणनीति।
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष सत्ता पक्ष पर आक्रामक रहने की रणनीति बना रहा है। इसके लिए रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुला ली गई है। स्वास्थ्य सेवाओं, सड़कों की हालत, कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी पर सत्ता पक्ष को घेरा जाएगा। इसके अलावा कोरोना
की दूसरी लहर में सरकार की विफलता, बरसात के मौसम में प्रदेश में जानमाल के नुकसान को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को राजधानी शिमला के विलीज पार्क स्थित नवनिर्मित सर्किट हाउस में शाम 7:30 बजे होगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के सभी विधायकों को इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्ला सोमवार सुबह 10:30 बजे पार्टी के मीडिया विभाग की अहम बैठक भी लेंगे।
8- सीएम को धमकी- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने की निंदा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कुछ खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दी गई धमकी की हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। कल मीडिया को दिए सन्देश के द्वारा प्रदेश की शांत हवाओं को दूषित करने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में संगठन के सभी कार्यकर्ता जहां पर भी होंगे तिरंगा फहरा कर जिन देश भक्तों ने अपने प्राणों को देश पर न्योछावर किया है और
हमे आज़ादी दिलाई है उनके सम्मान में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने फैसला लिया है कि देश की आज़ादी के दिन यानि 15 अगस्त के दिन हम जहां भी होंगे, सभी कार्यकर्ता तिरंगा फहराएंगे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्रा और प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों, कर्मचारियों और प्रदेश भर के विद्यार्थियों से अपील की है कि इस प्रकार की धमकी देने वालो का मुंह तोड़ जबाब देने का समय आ गया है। हम सभी जहां भी होंगे राष्ट्र की शान तिरंगा फहरा कर एकता का संदेश दे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने सभी से अपील की है कि देश को आज़ाद करने के लिए लाखों कुर्बानी देने के तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इसे फहराने से कोई भी खालिस्तानी हो या पाकिस्तानी चाहे हो चीनी हमे नही रोक सकता।
9- एचएएस व संबद्ध सेवाओं के परिवीक्षार्थियों ने राज्यपाल से की भेंट।
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान, शिमला में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं और संबद्ध सेवाओं के 19 परिवीक्षार्थियों ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। संस्थान के निदेशक विवेक भाटिया और अतिरिक्त निदेशक ज्योति राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राज्यपाल ने परिवीक्षार्थियों से अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में कार्य करें, वहां हमेशा समाज सेवा के भाव से प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का आचरण सदैव श्रेष्ठ होना चाहिए। निर्धारित समय व अनुशासन से कार्य नहीं करना भी भ्रष्ट आचरण ही होता है। समयबद्ध होने से ही जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलती है। राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि व्यक्ति को अंत्योदय यानी समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दृढ़ प्रयास करने चाहिए। राज्यपाल ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी भी परीक्षार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि गोवा विधानसभा के कागज रहित बनने से एक सत्र के दौरान ही 1298 पेड़ों को कटने से बचाया गया। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया। विवेक भाटिया ने राज्यपाल को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के नवोन्मेश प्रयास किए जा रहे हैं। परिवीक्षार्थियों ने राज्यपाल से संस्थान में प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न अनुभव साझा किए। राज्यपाल के सचिव प्रियतु मंडल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
10- सूचना एवं जन संपर्क विभाग के चार अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश से फिल्म और फोटो ऑफिसर अमर शक्ति मंजुल, वरिष्ठ वीडियो कैमरामेन मनजीत सिंह, वरिष्ठ सहायक मारूत शर्मा और वाहन चालक लायक राम भैक सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में विभाग के मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विभाग की अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता ने विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए चारों कर्मचारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अमर शक्ति मंजुल, मनजीत सिंह, मारूत शर्मा और लायक राम भैक ने तीस वर्ष से भी अधिक समय तक विभाग को अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने कर्मठता, अनुशासन और समर्पण की भावना से कार्य किया जो अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। आरती गुप्ता ने चारों कर्मचारियों की दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर एवं महेश पठानिया और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के साथ अपने अनुभवों और स्मृतियों को साझा किया। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ सम्पादक रहे डा. रणजीत सिंह राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिनका लगभग दो माह पूर्व कोविड-19 के कारण निधन हो गया था और सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होना था।
11- राजधानी मे एनएसयुआई का उग्र प्रदर्शन।
शनिवार को एनएसयूआई ने राजधानी शिमला में उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच लात-घूंसे भी चले और छात्र नेताओं के कपड़े भी फटे। यह प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के सेवाविस्तार को रद्द करने, शिक्षक भर्ती की न्यायिक जांच और आम छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए किया
गया। बारिश के बीच तीन घंटे तक जोरदार धरना-प्रदर्शन चलता रहा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दीं। कार्यकर्ताओं ने सचिवालय और विधानसभा के घेराव की भी चेतावनी दी। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, विवि इकाई अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास और वीनू मेहता सहित अन्य नेताओं की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने दोपहर एक बजे चौड़ा मैदान से लेकर कुलपति कार्यालय तक झंडे उठाकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। यहां कार्यकर्ताओं ने कड़े पुलिस और क्यूआरटी के पहरे के बावजूद वीसी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया, जिस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक जमकर धक्का-मुक्की हुई। एनएसयूआई ने पुलिस जवानों पर गालीगलौज करने, लात-घूंसे मारने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यकर्ता वीसी से मिलने अंदर जाने पर अड़े थे। कुलपति ने सिर्फ चार कार्यकर्ताओं को आईकार्ड दिखाकर अंदर बातचीत के लिए बुलाया। इस पर बिफरे छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि वह आईकार्ड नहीं दिखाएंगे। छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुलपति और प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन और उग्र होगा और एनएसयूआई अपनी मांगों को मनवाने के लिए पूरे प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं और आम छात्रों को जुटाकर विधानसभा और सचिवालय तक का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-