NH-707 अपडेट- शिलाई से पांवटा साहिब आने के लिए रूट डायवर्ट, जाने किस रूट से होगा आवागमन- ddnewsportal.com

NH-707 अपडेट- शिलाई से पांवटा साहिब आने के लिए रूट डायवर्ट, जाने किस रूट से होगा आवागमन- ddnewsportal.com

NH-707 अपडेट- शिलाई से पांवटा साहिब आने के लिए रूट डायवर्ट, जाने किस रूट से होगा आवागमन 

एसडीएम पांवटा विवेक महाजन निकले मौके की और, एनएच बहाल करने की कौशिश शुरू, बड़वास के पास हुआ है बड़ा लैंड स्लाईड 

शिलाई से यदि पांवटा साहिब आना हो तो कफोटा से प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया है। अब आप जाखना-कोटी रोड़ होते वाया विकासनगर पांवटा साहिब आ सकते हैं। और जाने का भी फिलहाल यही रूट रहेगा। यह जानकारी एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने दी। वह स्वयं भी मौके के लिए

रवाना हो गये हैं। एनएच को बहाल करने की कौशिश भी शुरू हो गई है। गोर हो कि आज सुबह बद्रीपुर-गुम्मा एनएच बड़वास के पास भारी भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। सड़क का बड़ा हिस्सा खड्ड मे समा गया है जिससे सड़क का नामो-निशान मिट गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने एनएच ध्वस्त होने की

लाईव वीडियो भी शैयर की है जो वायरल हो रही है। उधर स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाये हैं कि यह प्राकृतिक नही बल्कि मानव निर्मित आपदा है। एनएच निर्माण कर रही कंपनियों ने बेतरतीब ढंग से मलबा डंप किया और पानी के बहाव को मोड़ दिया जिससे एनएच मे कटाव लगा और सड़क का बड़ा हिस्सा बैठ गया। इसकी चपैट मे 33 और 11 केवी की लाईने भी

आई है जिससे शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे ब्लैक आऊट है। साथ ही आवाजाही थमने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि कि वह स्वयं भी मौके पर जा रहे हैं। शिलाई से पांवटा साहिब आने वाले वाहनों के लिए कफोटा से रूट डायवर्ट कर दिया है। यहां से वाहन जाखना ज्योंग होते वाया विकासनगर पांवटा साहिब आ सकते हैं।

जाने वालों के लिए भी फिलहाल यही रूट रहेगा। इस रूट टर भी सरकारी मशीनरी लगा दी है ताकि कोई दिक्कत न आएं। एनएच को बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं।