जय विनायक-प्रभात-आर्यन की सफलता है बेमिसाल ddnewsportal.com

जय विनायक-प्रभात-आर्यन की सफलता है बेमिसाल ddnewsportal.com

जय विनायक-प्रभात-आर्यन की सफलता है बेमिसाल

जेईई एडवांस परिणाम में डीएवी पांवटा साहिब के 3 मेधावियों ने दिखाई काबिलियत।

देश की सर्वोच्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा "जेईई एडवांस" में डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के 3 छात्रों ने शानदार रैंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेन्स उत्तीर्ण करने के पश्चात प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में देश भर से लगभग अढाई लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। जिसके अंतर्गत कल जारी किए गए परीक्षा परिणाम में स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। जय विनायक गोयल ने ऑल इंडिया स्तर पर 6862 वां रैंक, प्रभात वर्मा ने ऑल इंडिया स्तर पर 12575 वां रैंक (कैटेगरी रैंक 301) तथा आर्यन ने ऑल इंडिया स्तर पर 20500वां रैंक (कैटेगरी रैंक 4700) प्राप्त कर आईटी में अपना दाखिला सुनिश्चित कर देश के चुनिंदा विद्यार्थियों में शुमार होने का

गौरव प्राप्त किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक गण एवं स्कूल स्टाफ को देते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। विद्यार्थियों की इस सफलता से गदगद होकर स्कूल के प्राचार्य ने अभिभावक गण एवं स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।