Paonta Sahib: विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन, विषय आईआईटी JAM प्रिपरेशन एंड चैलेंजेज... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन, विषय आईआईटी JAM प्रिपरेशन एंड चैलेंजेज... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन, विषय आईआईटी JAM प्रिपरेशन एंड चैलेंजेज...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में रसायन विज्ञान विभाग एवं एलुमनाई एसोसिएशन के तत्वाधान में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए "आईआईटी जैम प्रिपरेशन  एंड चैलेंजेज "ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे  मुख्य अतिथि के रूप में  कार्यवाहक कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर ऋतू पंत ने शिरकत की।

महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में आईआई टी जोधपुर में एम् एस सी केमिस्ट्री एवं एम् टेक मटेरियल साइंस की पढ़ाई कर रहे जुनेद शाह ने बतौर वक्ता के रूप में शिरकत की। ऑनलाइन सत्र की  शुरुआत माँ सरस्वती के स्मरण एवं रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अमिता जोशी द्वारा  मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के औपचारिक स्वागत से हुई। इसके उपरान्त मुख्या वक्ता जुनेद शाह ने सत्र से जुड़े सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन में सबसे जरूरी अपने लक्ष्य की पहचान करना तथा अच्छी पुस्तकों को अपना गुरु मित्र मान कर जीवन को सही दिशा देना है। इसी सन्दर्भ में उन्होंने कुछ अच्छी पुस्तकों से

विद्यार्थियों को अवगत कराया जिसमे मुख्या रूप से  इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए मेइस्लेर, आर्गेनिक केमिस्ट्री की क्लायडेन द्वारा लिखी पुस्तक, साइमन द्वारा लिखित "स्टार्ट विथ व्हाई", मिहली द्वारा "फ्लो "पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। अपने निजी अनुभव से जुनेद शाह ने बताया की केमिस्ट्री जैसे विषय में किसी आईआईटी जैसे उच्च संस्थान से हायर एजुकेशन लेने के लिए केवल उस संस्थान में प्रवेश ले लेना ही काफी नही है। अपितु अपने को उस स्तर पर ले जाकर वहां रहकर हर मुश्किल परिस्तिथि से लड़ना भी जरूरी है। इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में जुनेद के पुस्तकों के प्रति  विचारों के महत्व को समझने केलिए सभी को प्रेरित किया तथा आज के टेक्नोलॉजी के युग में पुस्तकों की तरफ जुनेद के रुझान को सराहा।  
इसके उपरान्त एलुमनाई एसोसिएशन की मेंबर प्रोफेसर दीपा चौहान ने मुख्य वक्ता को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर पूजा भाटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। सत्र में लगभग ८० विद्यार्थियों ने भाग लिया।