Sirmour: इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में पंप ऑपरेटर्स ने अधीक्षण अभियंता से मिलकर उठाई ये मांगे... ddnewsportal.com

Sirmour: इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में पंप ऑपरेटर्स ने अधीक्षण अभियंता से मिलकर उठाई ये मांगे... ddnewsportal.com

Sirmour: इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में पंप ऑपरेटर्स ने अधीक्षण अभियंता से मिलकर उठाई ये मांगे...

पंप ऑपरेटर का एक प्रतिनिधि मंडल इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में जल शक्ति अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन से नाहन में मिला। जिसमें पंप ऑपरेटर ने अपनी मांगे रखी। विभाग की तरफ से वीरेंद्र कुमार ग्रेड-1, कुशाल शर्मा, पवन कुमार सीनियर असिस्टेंट, यूनियन की तरफ से इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, कौसर रहमान, दिनेश, भूषण, रमन, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने जो मांगे रखी है उनमें जल शक्ति वृत्त नाहन में ऑपरेटरों की ग्रेडिंग के लिए डी.पी.सी. 2021 में हुई थी, उसके बाद कोई डी.पी.सी.नहीं हुई। जिससे पंप ऑपरेटर्स की ग्रेडिंग नहीं हो सकी। पंप ऑपरेटर की ग्रेडिंग जल्दी कराई जाए ताकि पंप ऑपरेटर को ग्रेडिंग का लाभ मिल सके। 
जल शक्ति मंडल नाहन व जल शक्ति मंडल पाँवटा साहिब के ऑपरेटरों के वेतनमान में अंतर है, उसे दुरुस्त किया जाए। पांवटा साहिब डिवीजन में 1.5. 2023 को 27900 पर फिक्स किया गया और नाहन डिवीजन में 1.5. 2023 को 31600 पर फिक्स किया गया।


जल शक्ति वृत्त नाहन में पंप ऑपरेटर से फोरमैन बनने के लिए डी.पी.सी. 2022 में हुई थी। उसमें कुछ ऑपरेटर से फोरमैन प्रमोट हुए थे और कुछ अब फोरमैन रिटायर हो चुके है। उनकी जगह भरने के लिए डी.पी.सी कराई जाए ताकि फोरमैन के खाली पद भरे जा सके।


अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने विश्वास दिलाया कि जैसे ही हाई कोर्ट का डिसीजन आता है तो पंप ऑपरेटर की ग्रेडिंग के लिए डी. पी.सी. बुलाई जाएगी और सीनियरिटी बना दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने यह भी विश्वास दिलाया कि पाँवटा साहिब और नाहन के ऑपरेटर में जो डिफरेंस है जल्दी ही पे स्केल को क्लियर करके दुरुस्त किया जाएगा। और फोरमैन की डीपीसी साल में दो बार जनवरी और जुलाई मेें की जाएगी। तो जल्दी ही पंप ऑपरेटर से फोरमैन बनने का रास्ता साफ हो  गया। इस पर इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अधीक्षण अभियंता का मांगों पर सकारात्मक रूख अपनाये जाने पर धन्यवाद किया।