Paonta Sahib: नितिन गडकरी के अधिकारियों को निर्देश, 15 दिन में मिल जाना चाहिए भूपपूर के ग्रामीणों को मुआवजा, विधायक सुखराम चौधरी ने मिलकर उठाई मांग ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नितिन गडकरी के अधिकारियों को निर्देश, 15 दिन में मिल जाना चाहिए भूपपूर के ग्रामीणों को मुआवजा, विधायक सुखराम चौधरी ने मिलकर उठाई मांग
पाँवटा साहिब के भुपपूर में मुआवजे की माँग को लेकर करीब एक माह से नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों के लिए केंद्र से अच्छी खबर सामने आई है। पाँवटा

साहिब के ज्वलंत इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और ग्रामीणों की माँग को उनके समक्ष रखकर लोगों की परेशानी बताई।

इस बारे विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि बल्लूपुर देहरादून पाँवटा साहिब भूपपुर सड़क के किसानों के मुआवजे को लेकर नितिन गडकरी केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर और रणधीर शर्मा भी साथ रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि इस मुआवजे को 15 दिन के अंदर अंदर ग्रामीणों को प्रदान किया जाना चाहिए।