Himachal News: उपायुक्त कार्यालय भवन को बम से उड़ाने की धमकी, इस जिले का मामला... ddnewsportal.com

Himachal News: उपायुक्त कार्यालय भवन को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन के साथ बम डिस्पोजल टीम भी बुलाई, इस जिले का मामला...
हिमाचल प्रदेश के एक जिले के डीसी ऑफिस बिल्डिंग को बम हे उड़ाने की धमकी देने का मामदा प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां सर्च ऑपरेशन शुदु कर दिया है वहीं बम डिस्पोजल टीम भी बुला ली गई है। कार्यालय को खाली कर तलाशी ली जा रही है। मामला मंडी जिले का है। यहां डीसी कार्यालय के भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर मिली है, जिसके बाद से भवन को तुरंत खाली करवा दिया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
भवन में स्थित सभी कार्यालयों के कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद कर्मचारियों और मंडी में अफरा-तफरी मच गई। जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे भवन की तलाशी ली रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे अधिकारियों में चिंता की लहर दौड़ गई। अधिकारी इस धमकी को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। इस भवन में तीन महत्वपूर्ण कार्यालय चल रहे हैं। इनमें डीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय और कोर्ट परिसर शामिल हैं। धमकी की सूचना मिलते ही भवन में मौजूद बड़ी संख्या में लोग बाहर की ओर भाग निकले।
उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बुधवार को डीसी मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करा लिया गया है और एसओपी के मुताबिक एंटी सबोटेज चेक सहित सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया है।