शिलाई: डायमंड क्लब टिटियाना लीजेंड कप सिरमौर के प्रथम संस्करण की विजेता, शमाह उपविजेता, 40 वर्ष से उपर... ddnewsportal.com

शिलाई: डायमंड क्लब टिटियाना लीजेंड कप सिरमौर के प्रथम संस्करण की विजेता, शमाह उपविजेता, 40 वर्ष से उपर...
फ्रेंड्स क्लब शिलाई द्वारा आयोजित लीजेंड कप सिरमौर के प्रथम संस्करण में डायमंड क्लब टिटियाना ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी भाग ले रहे थे और सिरमौर की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने इसमें भाग लिया जिसमें पीसीसी हरिपुरधार, लादी 11 रोनहाट, गोल्डन क्लब शिलाई, टाइगर क्लब शिलाई, नाया, सिगमा इलेवन, भुगनाडी , टाइगर एक्स शिलाई, शाइन स्टार कफोटा, एमसीसी शमाह तथा डायमंड क्रिकेट क्लब टिटियाना जैसी क्षेत्र की मशहूर टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उन खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है जो अपने समय के क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और अब क्रिकेट खेलना लगभग छोड़ चुके हैं।
डायमंड क्लब टिटियाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैच जीत कर इस प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया और इस प्रथम संस्करण को अपने नाम किया।
फ्रेंड्स क्लब शिलाई की तरफ से सभी खिलाड़ियों के लिए शानदार सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई खिलाड़ियों को ठहरने और खाने की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई थी तथा सभी खिलाड़ियों के लिए शानदार इनाम रखे गए थे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डायमंड क्लब टिटियाना और शमाह के बीच में हुआ जिसमें डायमंड क्लब विजेता रहा और उपविजेता शमाह की टीम रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिलाई कांग्रेस मंडल एवं मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम शर्मा द्वारा किया गया और समापन समारोह कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा द्वारा किया गया।
फ्रेंड्स क्लब शिलाई के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी ने संभी टीमों और आए हुए खिलाड़ियों का हार्दिक आभार और अभिनंदन प्रकट किया।
डायमंड क्लब टिटियाना के कप्तान मायाराम शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे और फोन की लत से दूर रहना चाहिए तथा अपना ध्यान खेल की तरफ लगाना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। क्षेत्र में युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए अंडर 16 और 18 की खेलकूद प्रतियोगिताएं लैदर की बॉल से आयोजित होनी चाहिए। शिलाई क्षेत्र में क्रिकेट के खेल मैदान की अति आवश्यकता है। क्रिकेट में भी युवा अपना भविष्य बना सकते हैं।