शिलाई के इस रोड़ पर रात 10 से सुबह पांच बजे तक नही चलेंगे वाहन ddnewsportal.com
शिलाई के इस रोड़ पर रात 10 से सुबह पांच बजे तक नही चलेंगे वाहन
डीसी सिरमौर ने जारी किये आदेश, 15 जनवरी से रूट किया डायवर्ट, जानिये क्या है कारण...
शिलाई क्षेत्र की तरफ सफर करने वाले और वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। एनएच निर्माण कार्य के चलते अगले 15 जनवरी से 30 जनवरी तक हेवणा से चिलौण तक का रोड़ रात को आवाजाही के लिए पूर्णत बंद रहेगी। इस बाबत उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने आदेश जारी कर पुलिस विभाग को उचित प्रबंध करने को कहा है। साथ ही उक्त क्षेत्र के लिए कफोटा से रूट डायवर्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक हेवणा क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रही एबीसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की मांग पर उपायुक्त ने आदेश जारी किये है कि आगामी 15 जनवरी से 30 जनवरी तक सतौन से कफोटा के बीच रात को दस बजे से सुबह पांच बजे तक कोई वाहन नही चलेंगे। यदि किसी ने शिलाई से रात को पाँवटा साहिब आना है तो वह कफोटा ज्योंग विकासनगर रोड़ से आ सकता है। रात को जाने के लिए भी यही रूट रहेगा।
गोर हो कि आजकल बद्रीपुर-गुम्मा एनएच निर्माण कार्य प्रगति पर है। वाहनों के लगातार आवागम से काम की गति कम हो रही है। इसीलिए कंपनी ने 15 दिन के लिए रात के समय ट्रेफिक पर रोक की मांग की है ताकि वाईडनिंग सहित अन्य कार्य बिना रूकावट किये जा सके।