Himachal News: अद्भुत- महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ ddnewsportal.com

Himachal News: अद्भुत- महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ ddnewsportal.com

Himachal News: अद्भुत- महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ

हिमाचल प्रदेश में तीन बच्चे एकसाथ जन्मे है। मंडी जिला के नेरचौक मैडिकल कालेज में यह अद्भुत मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है। भावना देवी पत्नी विभीषण कुमार गांव देवधर बालीचौकी का कहना है कि जब वे चैकअप करवाने अस्पताल गए थे तो डाक्टरों ने बताया गया कि उनके पेट में 3 बच्चे हैं। इसके बाद चिकित्सकों ने

लगातार निगरानी रखी और नेरचौक मैडिकल कालेज अस्पताल भेजा। डाक्टरों के साथ लगातार संपर्क होने के कारण उन्होंने 21 दिन पहले अस्पताल में एडमिट कर दिया। 21 दिन के स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद तीन बच्चों का जन्म हुआ तथा तीनों स्वस्थ हैं।