उखड़ गये कांग्रेस के तंबू: जयराम....... 08 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
उखड़ गये कांग्रेस के तंबू: जयराम.......
08 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार
धर्मपुर पर उद्घाटन-शिलान्यास की बौछार
50 हजार बच्चों को सौगात की तैयारी
जल जीवन मिशन में अव्वल: सीएम
डबल इंजन का विकास अभूतपूर्व: अनुराग
पाँवटा में 1.20 करोड़ रुपए के पार्क
अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला इस तारीख से
GNMPS का अक्षत NEET में चमका
पाँवटा: कल गिरिपार को बड़े तौहफे
कोटड़ी व्यास के 19 खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट
फाइनल में पंहुची सिरमौर क्रिकेट टीम
राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप कुल्लू में
सिरमौर जिला में आज 03 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिरमौर: अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 03 से 08 नवंबर तक: उपायुक्त
उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला का आयोजन इस वर्ष 03 से 08 नवंबर 2022 तक होगा। यह जानकारी मेले के प्रबंधों को लेकर आज श्री रेणुका जी के कुब्जा पैविलियन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए प्रसिद्ध कलाकारों को प्रस्तुतियों हेतु आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौरी नाइट और हिमाचली नाइट का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके
अतिरिक्त मेला में दंगल, वाद्य दल प्रतियोगिता तथा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाए। मेले में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए ददाहु से रेणुका सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान 13 स्वागत द्वारों का निर्माण चयनित स्थानों पर किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पहले की भांति ही अपना प्लान तैयार करे। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मुरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेले से पहले श्री रेणुका जी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में
सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यों के लिए उप समितियों का गठन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेला के आयोजन से जुड़ी सभी उप समितियां अपने स्तर पर भी बैठकों का आयोजन करें ताकि मेले के स्वरूप और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में मांस, मछली, शराब तथा पॉलिथीन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर विधायक श्री रेणुका जी विनय कुमार, अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, अध्यक्ष बीडीसी संगडाह मेलाराम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह, तहसीलदार ददाहु चेतन चौहान, अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर रामेश्वर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुकाजी विकास बोर्ड दीपराम शर्मा, रेणुकाजी विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
2- 1.20 करोड़ रुपये से होगा पांवटा साहिब के 13 वार्ड में पार्कों का जीर्णोद्धार: सुखराम
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड संख्या 1 से 6 में पार्क का शिलन्यास किया। इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नगर परिषद पांवटा के समस्त 13 वार्ड के पार्कों के सौंदर्यकरण और सुधारीकरण कार्यों पर लगभग 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी, जिसके पहले चरण में आज वार्ड संख्या 1 से 6 में पार्कों का शिलान्यास किया गया है तथा जल्द ही अन्य वार्ड के पार्कों का शिलान्यास भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर के पार्कों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है ताकि शहर में रहने वाले बच्चे, बूढ़े, नौजवान तथा हर वर्ग के लोग इन पार्कों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रक्रिया निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधीन जब भी किसी नई कॉलोनी का निर्माण होता है तो नियम के अनुसार पार्क के लिए स्थान छोड़ना अनिवार्य होता है। उन्होंने नगर परिषद को आदेश दिए कि नियम के तहत पार्क के लिए छोड़े गए स्थान को अपने अधीन लेकर सुंदर पार्कों का निर्माण करें ताकि हर वार्ड में लोगों
की सुविधा के लिए कम से कम 2-3 पार्क उपलब्ध हो सकें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान दिनचर्या में सेहतमंद रहने के लिए पार्क और सैरगाह बेहद आवश्यक हैं इसलिए सरकार अधिक से अधिक पार्कों का निर्माणा करवाने का निरंतर प्रयास कर रही है ताकि सभी को सुविधा मिल सके। सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब शहर के वार्ड संख्या 5 व 7 से गुजर रहे गन्दे नाले की समस्या का समाधान किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार से 4 करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृति करवाई गई है। इस राशि से गंदे नाले के लिए भूमि अधिग्रहण व नाले को ढकने का कार्य किया जाएगा तथा इसके ऊपर से सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है, इससे क्षेत्र के लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी। सुख राम चौधरी ने कहा कि पावंटा शहर के लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद क्षेत्र के सड़कों, गलियों, नालियों, पार्कों, स्ट्रीट लाईटों अन्य मूलभूत सुविधाओं वाले क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शानदार उपलब्धियां हासिल की गई हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के चार दौरे किए तथा क्षेत्र में
करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं की सौग़ात दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आज पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र विद्युत, जल, सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया तथा विभिन्न पार्षद, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष जिला भाजपा अनिल सैनी, ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशाद अली, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह ठाकुर सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
3- Paonta Sahib: गुरू नानक मिशन स्कूल के अक्षत ने भारत में चमकाया नाम, NEET में ये रैंक...
हिमाचल के महान शिक्षाविद बीएस सैनी भले ही आज हम सभी के बीच नही हैं लेकिन उनकी मेहनत से खड़ा किया गया गुरू नानक मिशन स्कूल रूपी बाग अपने फूलों की खूशबू काबिलियत के रूप में लंबे समय तक बिखेरता रहेगा। ऐसी ही दुख के बीच स्कूल के लिए आज एक अच्छी खबर आई है। प्रतिष्ठित NEET परीक्षा में गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का एक और सितारा चमका है। स्कूल के छात्र अक्षत सिंघल ने नीट की परीक्षा में ऑल
इंडिया में 867 रैंक हासिल किया है। बारहवीं की परीक्षा में भी अक्षत सिंघल ने 98.6 % के साथ संपूर्ण प्रदेश में द्वितीय स्थान तथा साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल किया था। इसके साथ यह भी उल्लेखनीय है कि अक्षत सिंघल ने बिना साल गवाएं इसी साल 12वीं की परीक्षा के साथ यह परीक्षा दी थी तथा बिना किसी कोचिंग के यह रैंक हासिल किया। प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी के वक्तव्य के अनुसार "इस सफलता का श्रेय विद्यालय, अध्यापक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थी को जाता है। साथ ही यह निदेशक स्वर्गीय बीएस सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि है।
4- जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर कल जिला सिरमौर के प्रवास पर।
जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 9 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के एक दिवसीय
प्रवास पर होंगे। इस दौरान जल शक्ति मंत्री प्रातः 11 बजे सराहां में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी।
5- ऊर्जा मंत्री के 09 सितम्बर के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के 09 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 09 सितंबर को प्रातः 9 बजे आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी किशनपुरा ग्राम पंचायत भाटांवाली का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री प्रातः 10.50 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर से नव स्तरोन्नत राजकीय माध्यमिक पाठशाला राजपुर का शुभारंभ करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे उप-तहसील राजपुर का शुभारंभ करने के साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.30 बजे उप-तहसील खोड़ोवाला का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 03.00 बजे भवन एवं मार्ग सब-डिवीजन खोड़ोवाला का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
6- पहले कुछ काम कर लेते तो आज ये झूठे शिलान्यास न करने पड़ते: हरप्रीत
साढे चार साल तक सत्ता में रहतेजनता की याद नही आई और अब जबकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो दिखावे के लिए झूठे शिलान्यास कर जनता को बरगलाने के काम में जुट गए हैं। यह आरोप कांग्रेस नेता सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने जारी बयान में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर लगाये है। जिला कांग्रेस महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ताबड़तोड़ झूठे शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब जब आदर्श चुनाव आचार संहिता कभी भी लागू हो
सकती है तो वे नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में पार्कों के झूठे शिलान्यास कर रहे है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश का स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम को प्रदेश का ऊर्जा मंत्री नियुक्त किए जाने पर जनता को उम्मीद थी की उनके अनुभव का इलाके की जनता को लाभ मिलेगा और वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। लेकिन इसके विपरीत उनके कार्यकाल में इलाके में लगातार पावर कटों से लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब की जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें जनता उनकी कार्यक्षमता और चहेतों को लाभ पहुंचने की नियत को जनता अच्छी तरह जान चुकी है और आने वाले विधान सभा चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
7- भूतपूर्व सैनिक संगठन ने याद किए शहीद कमलकांत।
भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा साहिब-शिलाई ने शहीद कमलकांत को उनके शहादत दिवस पर याद किया। पैतृक गांव कोटड़ी व्यास स्थित समृति स्थल पर प्रातः 10 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र एवं परिवार तथा गांव तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय कोटड़ी व्यास के छात्रों ने मिलकर अमर शहीद कमलकांत को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने शहीद कमलकांत के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शहीद सिपाही कमलकांत 1999 से 4वीं ग्रीनेडियर बटालियन मे ऑपरेशन पराक्रम के अंतर्गत कश्मीर में तैनात थे। 8 सितंबर 2002 को सिपाही कमलकांत ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना मातृभूमि की रक्षा में लीन होकर अंततः वीरगति को प्राप्त हुए। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को सिपाही कमलकांत के बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर शहीद की वीरमाता कपली देवी व भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब एवं शिलाई क्षेत्र के सदस्यों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत राष्ट्रगान व तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद कमलकांत के स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके
पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद कमलकांत अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। साथ ही शहीद माता को शॉल भेंट कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पराक्रम में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर शहीद कमलकांत की माता कपली देवी व परिवार के सदस्य तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से उपाध्यक्ष सवर्णजित, सचिव सन्तराम, कोशाध्यक्ष तरुण गुरंग, के अलावा हरविंदर, सुरेन्द्र व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के छात्र व कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
8- वामन द्वादशी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बांधा समा।
07 से 09 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे सिरमौर जिला के सराहां के प्रसिद्ध वामन द्वादशी मेला की प्रथम संध्या पर लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समय बांधा और लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर लोक कलाकार दिलीप सिरमौरी तथा रीना ठाकुर ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। गत सांय आयोजित सराहां मेला मैदान में आयोजित प्रथम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने शिरकत की। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बलदेव भंडारी ने कहा कि सराहां का ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेला कोरोना संकट के कारण गत दो वर्ष आयोजित नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के
आभारी हैं जिनके नेतृत्व में देश और प्रदेश ने कोरोना महामारी पर बहुत ही शानदार ढंग से काबू पाया। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के खौफ से आमजन मुक्त हो गया है और यही वजह है कि हम सब खुले वातावरण में इस मेले का आनंद ले रहे हैं। बलदेव भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने पच्छाद के हर क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के सराहां में एसडीएम कार्यालय के साथ लोक निर्माण विभाग का डिविजन खुल गया है और बिजली विभाग का डिविजन शीघ्र ही क्रियाशील होगा। इसके अलावा सराहां में 100 बिस्तर वाले अस्पताल की शुरुआत भी हो गई है। एसडीएम पच्छाद डा. संजीव धीमान ने सांस्कृतिक संध्या में पधारे मेहमानों व स्थानीय लोगों स्वागत किया और मेले में पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पच्छाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
9- कोटड़ी व्यास स्कूल के 19 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट।
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले कोटड़ी व्यास पंचायत के शहीद कमलकांत सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी ब्यास ने इस वर्ष खेलों में भाग लिया व ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर पर 11 ट्रॉफी स्कूल के नाम की। ब्लॉक लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल अंडर- 14, अंडर-19 बॉयज, गर्ल्स प्रतियोगिताओं में स्कूल की टीमों ने भाग लिया। जिसमें सबसे पहले अंडर-14 टीम बॉयज टीम ने माजरा ब्लॉक में खेलते हुए चार ट्रॉफी अपने नाम की इसमें जूडो बॉक्सिंग, रेसलिंग में प्रथम स्थान ओर योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही अंडर फोर्टीन गर्ल्स ने ब्लॉक लेवल पर खेलते हुए योगा, रेसलिंग,जूडो में प्रथम स्थान हासिल किया। इससे पहले ब्लॉक लेवल पर योग ओलिंपियाड़ संपन्न हुआ था उसने भी स्कूल की अंडर फोर्टीन बॉयज गर्ल्स टीम ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 योग ओलिंपियाड़ बॉयज व गर्ल्स ने पांवटा जोन मे प्रथम स्थान हासिल किया था। वही u-19 गर्ल्स ने जॉन लेवल पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए योगा में प्रथम स्थान हासिल किया। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अंडर फोर्टीन गर्ल्स ने पूरे जिला में हैंडबॉल खेल में प्रथम स्थान हासिल किया। योगा प्रतियोगिता में जिला स्तर पर 2nd स्थान प्राप्त किया। वही गर्ल ने जुडो में भी 4 मेडल प्राप्त किए। अंडर फोर्टीन बॉयज टूर्नामेंट जोकि मानपुर देवड़ा में संपन्न हुआ उसमें भी स्कूल के छात्रों ने बॉक्सिंग, रेसलिंग, जुडो में 18 मेडल प्राप्त किए। हैंडबॉल खेल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। u-19 वॉयज टीम डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हैंडबॉल खेल में भाग लिया जिसमें सेमीफाइनल का सफर तय किया और गर्ल्स अंडर -19 टीम ने भी जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए टेबल टेनिस में जिला में सेकंड प्लेस और हैंडबॉल
खेल में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस प्रकार कुल मिलाकर जिला स्तर पर 49 बच्चों ने कोटड़ी व्यास स्कूल की तरफ से खेलते हुए जिला में भाग लिया। 49 बच्चों में से 19 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हैंडबॉल, टेबल टेनिस, जुडो, कुश्ती, योग खेलों में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व अलग-अलग खेलों में करेंगे। इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने इन खिलाड़ी छात्र, छात्राओं को बहुत -2 बधाई दी साथ ही उनके शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व समस्त सहयोगी स्टाफ, बच्चों के पैरंट्स स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा जिनके मार्गदर्शन पर यह बच्चे इस लेवल पर कोटड़ी व्यास स्कूल का नाम जिला स्तर से राज्य स्तर तक रोशन करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं को बहुत बधाई दी है वही पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि पर अजय शर्मा प्रिंसिपल, धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक व खिलाड़ी छात्र, छात्राओं को विशेष बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए बहुत गर्व का विषय है कि हमारा स्कूल खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान ब्लॉक लेवल से लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर पर बनाएगा।
(हिमाचल)
1- पीएम मोदी मंडी में युवा मोर्चा की महागर्जना रैली को करेंगे संबोधित।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को छोटी काशी मंडी आएंगे और युवा मोर्चा की महागर्जना रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली मंडी के पड्डल मैदान में होगी और इसी से मोदी हिमाचल प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे। इस रैली में राज्य भर के एक लाख युवा हिस्सा लेंगे। गुरूवार को यह जानकारी शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी। कश्यप ने कहा कि रैली में 40 साल से अधिक आयु के लोग नहीं होंगे। बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए एक बार दोबारा काशी के कर्मवीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छोटी काशी आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री युवा मोर्चा की रैली में भी भाग लेंगे और युवाओं में जोश भरेंगे। सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता राष्ट्र के प्रति है। उनके संगठन का यह चरित्र है कि वे राष्ट्र की चेतना के लिए जीते हैं और मरते हैं। वे राष्ट्र के सशक्तीकरण का काम करते हैं। प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अटूट रिश्ता है और उन्होंने हिमाचल के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। मोदी के हिमाचल से लगाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीएम के रूप में हिमाचल के दौरे पर सबसे अधिक बार वही
आए हैं। अटल ने स्वर्णिम हिमाचल की जो कल्पना की थी, उसको मोदी पूर्ण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह परस्पर हिमाचल प्रदेश के निवासियों को मिलता रहा है। मोदी समय-समय पर हिमाचल के दौरे पर आते रहे हैं। मोदी का मंडी से विशेष लगाव है। केंद्र में मोदी और प्रदेश में जयराम की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास को नई गति दी है। अटल सरकार ने हिमाचल के विकास के लिए हमारे राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया था। सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्र में आई कांग्रेस की सरकार ने यह दर्जा वापस ले लिया था, पर प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने विशेष राज्य का दर्जा वापसि दिया।
वहीं, इससे पहले केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी 17 सितंबर को सुंदरनगर में एक की रैली को संबोधित करेंगी और इसी तरह केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शिमला में अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 24 सितंबर को ही भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुज्जर भी सोलन में कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
2- जनता को गारंटी देने वालों की अपनी ही गारंटी नहीं: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी जनता को गारंटी देने में लगी हुई है जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है। कांग्रेस पूरे देश में धीरे-धीरे सिमटती नजर आ रही है और कांग्रेस पार्टी लोगों को वादों के स्थान पर गारंटी देने पर उतर आई है। यह तंज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर कसा है। सीएम गुरूवार को मंडी जिला के धर्मपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के हर पांच वर्ष बाद बदल जाने के रिवाज को लेकर विपक्षी तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के चलते लोगों को बरगलाने का प्रयास कर जनता को गारंटी देने में लगी है। जबकि हाल ही में देश में हुए विभिन्न राज्यों के चुनावों में कांग्रेस
को मुंहकी खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जिसकी अपनी गारंटी नहीं है वह जनता के बीच में गारंटी दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब पूरे देश में रिवाज बदल गया है तो निश्चित तौर पर हिमाचल में भी रिवाज बदलकर ही रहेगा।
अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस का तंबू तो पूरे देश में उखड़ गया है और वे हिमाचल में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 75 वर्षों के प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम मना रही है, जिससे भी कांग्रेस को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का तंबू तो केंद्र से लेकर प्रदेश तक है लेकिन कांग्रेस का देश व प्रदेश से सफाया जारी है।
3- सीएम ने धर्मपुर में किये 980 करोड़ रुपये के लोकार्पण-शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सिद्धपुर और चोलथरा में लगभग 980 करोड़ रुपये की 92 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए। सिद्धपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकारें हिमाचल को तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की आजादी के 75वें वर्ष को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने का फैसला किया है और यह एक संयोग है कि हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 75 कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल के 75 वर्ष की गौरवमयी यात्रा को मनाने का निर्णय लिया है। लेकिन, प्रदेश
सरकार का यह निर्णय कांग्रेस पार्टी के नेताओं को रास नहीं आ रहा है और इन कार्यक्रमों में उमड़ रही आम लोगों की भारी भीड़ के कारण ये नेता बौखला गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धर्मपुर में विद्युत बोर्ड का वृत्त कार्यालय, सिविल जज न्यायालय, अग्निशमन केंद्र और कामगार कल्याण बोर्ड का उप-कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी में विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने तथा फीहड़, चौकी और छेज ग्वाला में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की घोषणा भी की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
4- हिमाचल में अभूतपूर्व विकास डबल इंजन की सरकार की बदौलत: अनुराग
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जिसे कि केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को विभिन्न केन्द्रीय परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पहले देशवासियों ने एक सामान्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुना, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत महाशक्ति के रूप में उभरे, जहां भष्ट्राचार के लिए कोई स्थान नहीं है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को न केवल देवभूमि बल्कि वीरभूमि के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि प्रदेशवासियों में भारत के सशस्त्र बलों की सेवा करने का जन्मजात जुनून है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने देश की लगभग 80 करोड़ जनसंख्या को मुफ्त राशन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन की मुफ्त खुराक भी प्रदान की गई। उन्होंने टीकाकरण अभियान और जल जीवन मिशन के प्रभावी
कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में राज्य सरकार की सराहना की। उन्होने भारत को मजबूत और जीवन्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पांच संकल्प लेने के आह्वान का विस्तृत रूप से विवरण दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष कृपा से राज्य के लिए बल्क ड्रग पार्क और चिकित्सा उपकरण पार्क स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में खेल मैदानों और स्टेडियमों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने और राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के लोग भाग्यशाली हैं कि आज प्रदेश का नेतृत्व एक ईमानदार, मेहनती और विनम्र पृष्ठभूमि के नेता कर रहे हैं, जो आम व्यक्ति की विकासात्मक आवश्यकताओं को भली-भान्ति समझते है।
5- जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन में हिमाचल सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषितः जय राम
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान चोलथरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कुज्जाबल्ह में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), टौरखोला में आयुर्वेदिक औषधालय, सकोह और पपलोग में स्वास्थ्य उपकेंद्र और चोलथरा में फार्मेसी कॉलेज खोलने के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सधोट में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र सेवारत और पूर्व सैनिकों के साथ-साथ पानी की किल्लत के लिए भी जाना जाता था। लेकिन, अब क्षेत्र के लगभग
सभी गांवों और घरों में नल के माध्यम से पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन में हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है और इसका श्रेय जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के सक्रिय दृष्टिकोण को भी जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 980 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं जिनमें से 770 करोड़ रुपये जल शक्ति विभाग के थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब राज्य और केंद्र की डबल इंजन सरकार के कारण संभव हुआ है।
6- हिमाचल की बेटी मिस अर्थ इंडिया 2022 विजेता।
हिमाचल प्रदेश की बेटी वंशिका परमार ने मिस अर्थ इंडिया 2022 का प्रतिष्ठित ताज जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमीरपुर के टुन्नी की रहने वाली वंशिका ने बताया कि प्रतियोगिता
का फाइनल जेएलएन स्टेडियम, नई दिल्ली में हुआ। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलीपिंस में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें ताज के लिए दुनिया भर के नब्बे से ज्यादा देशों की सुंदरियां भाग लेंगी। अपनी यह जीत उन्होंने पूरे देश की बेटियों के लिए समर्पित की है।
7- हिमाचल के नर्सरी-केजी के 50 हजार बच्चों को ये सौगात...
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नर्सरी और केजी के बच्चे भी अब वर्दी में स्मार्ट दिखाई देंगे। सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षा में पढ़ने वाले करीब 50,000 बच्चों को भी अब स्मार्ट वर्दी दी जाएगी। राज्य सचिवालय में प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में पहली से 12वीं कक्षा के आठ लाख विद्यार्थियों की वर्दी का डिजाइन बदलने और पूरी बाजू का स्वेटर भी देने को लेकर बैठक में चर्चा हुई। प्रधान सचिव शिक्षा ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को दस दिनों में वर्दी के नए डिजाइन दिखाने के निर्देश दिए हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के लिए शिक्षा विभाग ने वर्दी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए हाई पावर कमेटी की पहली बैठक की। बैठक में फैसला लिया गया कि निजी स्कूलों के प्री प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में नर्सरी-केजी में पढ़ने वाले बच्चों को आकर्षक वर्दी दी जाएगी। पैंट, स्कर्ट और ट्रैक सूट इन कक्षाओं के बच्चों को देने की तैयारी है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से अन्य राज्य सहित निजी स्कूलों की ड्रेस को देखकर नए डिजाइन तैयार करने को कहा है। प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पहली बार सरकार ने स्मार्ट वर्दी देने का फैसला लिया है। इसके अलावा पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वर्तमान वर्दी के डिजाइन को भी बदलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सर्दियों के मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों को स्वेटर भी देने की योजना है। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को पहले बजट प्रावधान देखने को कहा गया है। गोर हो कि सरकारी स्कूलों में सरकार की ओर से विद्यार्थियों को हर साल निशुल्क वर्दी दी जाती है।
8- खेल-कूद: सिरमौर की टीम टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में, कल मंडी से भिड़ंत।
जिला सिरमौर की क्रिकेट टीम टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में पंहुच गई है। सिरमौर ने वैभव शर्मा के शानदार शतक की बदौलत पूर्व चैंपियन उना को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है। अब शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में ट्राफी के लिए सिरमौर की टीम मंडी से भिड़ेगी। सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उना में चल रही सीनियर इटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरूवार को सिरमौर और उना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला
हुआ जिसमे सिरमौर की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उना की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सिरमौर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुकेश ने ती तथा रोहित ने एक विकेट लिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरमौर की टीम के ओपनर वैभव शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 65 गैंदों में आठ छक्के और 9 चोकों की मदद से 114 रन बनाये। सिरमौर की तरफ से अंकुश ने 23 और रोहित ने 30 रनों की पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के बूते सिरमौर की टीम ने 19.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मेच अपने नाम किया। अब शुक्रवार को मंडी के साथ ट फाइनल मुकाबला खेलेगी।
9- कुल्लू के पिरड़ी में होगी 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होगी। ब्यास नदी की जलधारा में देश के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे। इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में चैंपियनशिप करवा रही है। हालांकि, पहले यह चैंपियनशिप नौ से 11 सितंबर तक होनी थी, लेकिन भारी बरसात के चलते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इसकी तिथि में फेरबदल किया गया है।
अब यह चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक होगी। तीन दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप में स्प्रिंट, स्लालम, आएक्स और मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल के कारण साल 2019, 2020 और 2021 में चैंपियनशिप नहीं हो पाई है। अब कोरोना से हालात सामान्य होने पर चैंपियनशिप करवाई जा रही है। क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में देश के 17 राज्यों के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में हिमाचल टीम के लिए ट्रायल किया जाएगा। प्रदेश भर के राफ्टिंग खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रायल 11 सितंबर को लिए जाएंगे।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-