Paonta Sahib: देहरादून-पांवटा हाईवे: मुआवजे की मांग को धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच पंहुचे विधायक सुखराम चौधरी, दिया ये आश्वासन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: देहरादून-पांवटा हाईवे: मुआवजे की मांग को धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच पंहुचे विधायक सुखराम चौधरी, दिया ये आश्वासन...
दिल्ली-देहरादून-पांवटा फोरलेन हाईवे के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवाद में ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है। पाँवटा के भूपपूर क्षेत्र में बसे लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जबकि कंपनियों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी है।
धरने पर बैठी महिलाओं और पुरुषों का आरोप है कि कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं, जिससे उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अगर काम दोबारा शुरू हुआ, तो फिर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इस मामले में आज मौके पर पूर्व उर्जा मंत्री और वर्तमान में पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी धरना स्थल पर पहुंचे और
ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाई जाएंगी और मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अपील की कि वह इस मामले को गंभीरता से ले, क्योंकि जनता की समस्याओं को अनदेखा करना सरकार के लिए नुकसानदायक हो सकता है।