Himachal News: शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर 75 हजार जुर्माना, होली पर यहाँ हुई पुलिस की कार्रवाई... ddnewsportal.com
Himachal News: शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर 75 हजार जुर्माना, होली पर यहाँ हुई पुलिस की कार्रवाई...
नशे में गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया। जब 25-25 हजार रूपये के चालान कटे तो सारा नशा उतर गया। मामला बिलासपुर जिले का है। यहां होली के अवसर पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान शराब के नशे
में गाड़ी चलाने पर पुलिस ने तीन 25-25 हजार के काटे। त्योहार के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान गश्त पर रहे। सदर क्षेत्र के तहत दो पुलिस की टीमें शहर सहित अन्य क्षेत्रों में निगरानी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने
26 चालान किए। इसमें तीन चालान 25-25 हजार के ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत किए गए। पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच करती रही। इस दौरान एल्कोहोलिक सेंसर से वाहन चालकों की जांच की गई। सदर थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया ने कहा कि लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।