हिमाचल के कौने कौने मे घुलने लगा है चिट्टे का जहर ddnewsportal.com

हिमाचल के कौने कौने मे घुलने लगा है चिट्टे का जहर ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

एक ही दिन में 25 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद

हिमाचल के कौने कौने मे घुलने लगा है चिट्टे का जहर, चार मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश के युवाओं की नसों में सफेद जहर दौडना शुरू हो गया है। प्रदेश के हर कौने से आए दिन चिट्टा बरामद करने मे मामले सामने आ रहे हैं जो साबित कर रहे हैं कि पहाड़ी राज्य पर भी अब सफेद नशा बेचने वालों की

काली नजर पड़ चुकी है। अब बीते दिन की ही बात करें तो प्रदेश के बिलासपुर, ऊना और कुल्लू जिला मे अलग अलग चार मामलों मे पुलिस ने जहां 25 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं वहीं 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 
पहले मामले में बिलासपुर के घुमारवी थाने के अंतर्गत थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर की अगुवाई में घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को घुमारवीं पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ

मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहले मामले में थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रजनीश ठाकुर अपनी टीम के साथ जब गश्त करते हुए बाड़ी नालू की तरफ गए हुए थे तो इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 0.76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना घुमारवीं में एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना घुमारवीं की एक टीम जब गश्त करते हुए क्यारी नाला नजदीक कोर्ट कॉम्प्लैक्स घुमारवीं के पास पहुंची तो सामने से एक टैक्सी नम्बर गाड़ी आई, जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने शक के आधार पर टैक्सी को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार सवारों से 20.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।  मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।
तीसरे मामले मे पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने यूपी के एक युवक को 10 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास तलाशी के दौरान यह नशा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत

मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स जिसके पास चिट्टा है, वह मनाली में एक होटल में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी रूपेंद्र, अलीगढ़, यूपी के कब्जे से उक्त मात्रा में चिट्टा पकड़ा। एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि यह चिट्टा कहां बेचा जाना था। नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं चौथे मामले में ऊना की अम्ब पुलिस ने 2 युवकों को चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने एनडीपीएस की बनती धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ सोमवार देर रात करीब 12 बजे एएसआई जोगिन्द्र सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने अम्ब चौक

के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका परन्तु चालक गाड़ी को मोड़ने लग पड़ा, जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। कार में 2 युवक सवार थे जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 3.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी अक्षय भाटिया (24) निवासी हमीरपुर व आशीष गौतम (23) निवासी गोडा हमीरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।