पार्षद के पति ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप ddnewsportal.com

पार्षद के पति ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप ddnewsportal.com

पार्षद के पति ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

ऑनलाइन दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-9 की पार्षद मीनू गुप्ता के पति ने एक व्यक्ति पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत ऑनलाइन शिकायत एसपी सिरमौर को की गई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  ई-मेल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पत्र राजेश कुमार गुप्ता पुत्र नेम चन्द निवासी म.नं. 96 वार्ड नं. 9 देवीनगर नजदीक पुजारी मंदिर पांवटा साहिब मोबाइल नंबर 96710-51473 से भेजी ऑडियो क्लिप पर मामला पंजीकृत किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया है कि इसकी पत्नि मीनू गुप्ता ने 10 जनवरी को पार्षद का चुनाव जीता है। 12 जनवरी को दोपहर को एक नंबर से फोन आया उस व्यक्ति का नाम इंदरजीत सिंह है। उसने इसे और इसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी तथा इसे और इसके पूरे परिवार को कांग्रेस पार्टी के समर्थन के लिए दबाव बनाया। जिसके डर के कारण यह शहर से बाहर आ गया है तथा इसने अपना फोन नंबर बंद कर रखा है। इसे व इसके परिवार को सुरक्षा दी जाए तथा मामले मे कड़ी कार्यवाही की जाए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।