Paonta Sahib: 8.9 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला गिरफ्तार, SIU की कार्रवाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: 8.9 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला गिरफ्तार, SIU की कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार किस कदर फैला हुआ है, इसका अंदाजा पिछले कुछ दिनों से गिरफ्तार किए गये तस्करों से लग गया है। इन तस्करों में आम युवाओं सहित सरकारी अधिकारी और महिलाएं तक संलिप्त रही है। जिला सिरमौर के पाँवटा
साहिब में भी अब एक और महिला चिट्टे के साथ पकड़ी गई है। चिट्टे के खिलाफ चल रही मुहीम के तहत पाँवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में एसआईयू ने एक महिला को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष अन्वेषण इकाई नाहन व पुलिस थाना माजरा की टीम ने
संतोष पत्नी स्व0 रघुबीर सिंह गांव खैरी डा0 धौलाकुआं के कब्जे से 8.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग का अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।