बस अड्डे की गिरी छत....... 27 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बस अड्डे की गिरी छत.......  27 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

बस अड्डे की गिरी छत.......

27 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

काजा को सौगात, बढ़ा भत्ता, 4 हजार करोड़ का विकास, NIOS का रिजल्ट, आ गया स्क्रब टायफस, कॉलेजों में दाखिले, बाल-बाल बचे यात्री, फंसे हुए हैं पर्यटक और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- अब 29 जुलाई को सिरमौर पंहुचेंगे वन मंत्री राकेश पठानिया।

हिमाचल प्रदेश सरकार मे वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया अब 29 जुलाई को एक दिवसीय सिरमौर प्रवास पर पंहुचेंगे। पहले उनका कार्यक्रम पिछले सप्ताह का था जो किसी कारण रद्द हो गया था। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वन मंत्री 29 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे बातामण्डी में जल भण्डारण साइट का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद 11ः45 बजे राजपुर भगानी में निरीक्षण हट की चारदीवारी और हॉल की

आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12ः45 बजे वन विश्राम गृह भगानी की विशेष मुरम्मत, चारदीवारी और अतिरिक्त कमरों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त, दोपहर 2 बजे वन विश्राम गृह मटरूवाला के नवीकरण किए गए कमरों का लोकार्पण करेंगे व अतिरिक्त कमरों के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। वन मंत्री 3ः45 बजे पांवटा साहिब में इको पार्क का निरीक्षण करेंगे जबकि 4ः15 बजे पांवटा साहिब में स्वर्णिम वाटिका का उद्घाटन करने के उपरान्त पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन सांय 5 बजे वन मंत्री विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब में मण्डल मिलान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के भी साथ रहने की पूरी संभावना है। 

2- पालतू पशु सड़क पर मिले तो होगी कारवाई -डीसी

जिला सिरमौर में पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर पशुओं के पकडे़ जाने पर पशुपालकों को जुर्माना देकर उन्हें छुड़ाना होगा। यह बात उपायुक्त राम कुमार गौतम ने आज पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन ने पशुपालकों से बार-बार अपील की इसके बावजूद सड़क पर मवेशियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। नाहन, पांवटा साहिब तथा कालाअंब क्षेत्रों में यह समस्या आम हो गई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग को पुलिस एक्ट 2007 के अंतर्गत चालान करने के निर्देश भी दिये। उपायुक्त ने बताया कि दिसम्बर 2021 तक सिरमौर की सड़कों को आवारा पशु मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार अभी भी जिला में 400 से अधिक आवारा पशु हैं जिन्हें जल्द ही सिरमौर में कार्यरत 13 गौ सदन व शीघ्र निर्मित 3 अन्य गौ सदन में रखा जायेगा। उन्हांेने सभी उपमंडल अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में बन रहे गो शालाओं के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर उन्हें संचालित करने के आदेश दिए ताकि आवारा पशुओं को वहां रखा जा सके। उपायुक्त ने बताया कि लावारिस पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार ने गौशाला में हर एक आवारा पशु के लिए प्रतिमाह 500 रुपये देने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत जिला में कार्यरत 13 गोशाला हैं जिनमें 1197 से अधिक पशुओं को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतो में पालतू पशुओं को सड़कों व अन्य स्थानों पर छोड़ने वालों पर संबंधित प्रधानों को 500 से 700 रुपए तक का जुर्माना करने का अधिकार है जबकि शहरी क्षेत्रों में पुलिस एक्ट 2007 के अंतर्गत 5000 रुपए तक चालान का प्रावधान है। उपायुक्त ने सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में मीट शॉप को पंजीकृत करने और बिना पंजीकृत मीट शॉप के मालिकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिये। इसके अतिरिक्त, पशु-पक्षियों को अमानवीय तरीके से गाड़ियों में ले जाने पर चालान करने के आदेश दिये। इस बैठक में उपनिदेशक, पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम ने बताया कि सिरमौर में अब तक 2 लाख 88 हजार पशुओं को टैग किया जा चुका है और शेष को भी जल्द ही टैग किया जाएगा, जिससे आवारा पशुओं के पकड़े जाने पर पशु मालिक को सूचित करने व लावारिस छोड़ने पर पशु मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करने में भी आसानी होगी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, सभी उप मंडलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर परिषद नाहन व पांवटा साहिब, नाहन पंचायत राजगढ़ के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

3- अश्वनी ठाकुर गुट महासंघ को सरकार द्वारा मान्यता मिलने पर दी बधाई।

शिलाई खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राजपूत अशोक राणा गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई इकाई ने की। बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अराजपत्रित महासंघ के नवनियुक्त

प्रदेशाध्यक्ष  अश्वनी ठाकुर को सरकार द्वारा महासंघ को मान्यता मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी और उमीद जताई है कि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अश्वनी ठाकुर पहले की तरह अब भी प्रदेश के समस्त विभाग के साढ़े तीन लाख कर्मचारियों के लंबित पड़े मुदों को सरकार के समक्ष पूरे जोर शोर से उठाएंगे और पूरा करवाएंगे। बैठक में गैर शिक्षक सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर, महासचिव आत्मा राम, सलाहकार ओम प्रकाश तोमर, अधीक्षक ग्रैड-दो बलबीर ठाकुर, अधीक्षक ग्रेड -दो अधीक्षक रमेश चौहान, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह, उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, विधि सचिव दीप राम बिरसांटा, बाबू राम शर्मा, अनिल कुमार, स्वरूप सिंह सेवादार, रूप राम, प्रताप चौहान, सेवादार पंच राम, बहादुर सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

4- चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मे 175 को लगी वैक्सीन।

हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री गोंदपूर पांवटा साहिब मे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमे 175 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप का शुभारम्भ चैंबर अध्यक्ष सतीश गोयल ने किया। इस मौके पर सीएमओ सिरमौर डाॅ संजीव सहगल

और बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल सहित ईएसआई अस्पताल की चिकित्सक डाॅ सीमा राघव भी मौजूद रही। बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने बताया कि चैंबर मे लगाये गये वैक्सीनेशन कैंप मे आसपास के 175 लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। उन्होंने चैंबर का सेंटर उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि जल्द ही इस सेंटर मे फिर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। ताकि आसपास के लोगों को लाभ मिल सके। 

5- शिलाई- टिंबी मे स्वयंसेवियों ने चकाचक किया स्कूल।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में NSS स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 32 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता रमेश चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में पाठशाला

परिसर की सफाई की गई तथा पाठशाला परिसर में लगे पौधों के निराई-गुड़ाई की गई। सभी स्वयंसेवकों को समूहों में बांटा गया तथा परियोजना कार्य को समूहवार दिया गया। हिंदी प्रवक्ता राधा शर्मा ने इस दौरान स्वयंसेवकों के साथ कार्य की निगरानी की। स्वयंसेवियों ने पाठशाला परिसर में रोपे गए पौधों और पौधों के आसपास खरपतवार को साफ किया तथा उनके ढेरों को एक जगह रखा गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पानी की टंकी के आसपास की गंदगी को साफ किया गया। इस दौरान पाठशाला के प्रधानाचार्य तोताराम शर्मा द्वारा स्वयं सेवकों महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें कहा गया कि घर में कोविड-19 बारे जागरूकता अभियान जारी रखें। अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ समुदाय के स्वास्थ्य की जागरूकता बारे संदेश लोगों को दें। अंत में सभी स्वयंसेवकों को फल वितरित किए गए तथा उन्हें वापस घर भेजा गया। पूरे शिविर के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी अनुपालना की गई।

6- शिलाई काॅलेज में ऑनलाइन दाखिले के लिए 9 अगस्त तक करें आवेदन।

राजकीय महाविद्यालय शिलाई में सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन दाखिले आरम्भ कर दिए गए हैं जिसके लिए छात्र gcshillai.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय शिलाई, यशपाल तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी जिसके पश्चात 10 और 11 अगस्त को मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी। 12 से 14 अगस्त तक फीस जमा होगी और दूसरी मेरिट सूची प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। फीस जमा होने के बाद छात्रों को फीस का विवरण ऑनलाइन भरना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए महाविद्यालय परिसर में हेल्पडेस्क लगाया गया है जहां 2 प्राध्यापक और 3 वरिष्ठ छात्र आवेदकों के लिए प्रातः 10ः30 से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहते हैं। यशपाल तोमर ने बताया कि छात्र कुल 10 विषयों जिनमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी, संगीत, अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र, विज्ञान और कॉमर्स शामिल है, के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन 10 विषयों के तहत प्रत्येक में 80 छात्रों को दाखिला दिया जायेगा।

7- टिंबी मे महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित।

कार्तिक तोमर-शिलाई/ शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत अश्याडी के कस्बा टिम्बी में  खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने ग्रहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए। टिम्बी जॉन की 4 पंचायतो के 500 महिलाओं को गैस सिलेंडर  दिए गए हैं। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश

सरकार की ग्रहणी सुविधा योजना के तहत शिलाई ब्लाक में लगभग 4000 महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश के हर घर को गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को अभी भी गैस कनेक्शन नहीं मिले हैं उनको भी बहुत जल्द गैस कनेक्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शिलाई विधानसभा क्षेत्र विकास में आगे बढ़ रहा हैं। मुख्यमंत्री ने शिलाई में जलशक्ति विभाग का डिवीजन, शिलाई में कोर्ट, 100 बेड का शिलाई अस्पताल, रोनहाट में PHC,  जल शक्ति विभाग का सव डिवीजन, पुलिस चौकी, शिलाई में पीने के पानी की योजना बनाना, ब्लाॅक के भवन, आईटीआई शिलाई भवन, आईटीआई भवन कफोटा के लिए पैसे देना। सतोंन में आईटीआई खोलना ओर सबसे बड़ा कार्य 23 पंचायतो जिनको 50 किलोमीटर दूर पावटा जाना पड़ता था उनके लिए तिलोरधार में विकास खंड कार्यालय खोलना आदि प्रमुख कार्य हैं जो इन तीन सालों में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं।


(हिमाचल)

1- स्पीति घाटी को 146 करोड़ रुपये की सौगात, मुख्यमंत्री ने किये विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास।

जिला लाहौल स्पीति के काजा क्षेत्र के इतिहास में आज का दिन एक यादगार दिन के रूप में स्मरण किया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज के दिन वुर्चअल माध्यम से काजा में जिला लाहौल स्पीति के लोगों के लिए लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकासात्मक परियोजनाओं की शिमला से वर्चुअली आधारशिला रखी व लोकार्पण किए। मुख्यमंत्री खराब मौसम के कारण काजा का व्यक्तिगत दौरा नहीं कर पाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 14.52 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने हुल में 48 लाख रुपये की लागत के हेलिपैड, ताबो में 74 लाख रुपये की लागत के संग्रहालय एवं पुस्तकालय, किब्बर में

80 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवन, की में 1.86 करोड़ रुपये की लागत के संग्रहालय एवं पुस्तकालय, काजा में 1.82 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति परियोजना के संवर्धन और ग्राम पंचायत काजा में शिल्ला नाला से 8.82 करोड़ रुपये लागत की सूक्ष्म सिंचाई योजना काजा का लोकार्पण किया।जय राम ठाकुर ने 131.21 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने काजा में 34.57 करोड़ रुपये लागत के आइस हाॅकी रिंक, काजा में 12.18 करोड़ रुपये लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त भवन, शिल्ला में शिल्ला नाला के ऊपर 2.60 करोड़ रुपये लागत के 60 मीटर लम्बे स्टील ट्रस पुल, काजा में 8.69 करोड़ रुपये लागत के हाई एल्टीटयूड प्रशिक्षण केन्द्र, मुद में पिन नदी के ऊपर टेलिंग और मुद के बीच 3.23 करोड़ रुपये की लागत के 75 मीटर लम्बे वाहन योग्य स्टील ट्रस पुल और ताबो में 2.28 करोड़ रुपये की लागत के परिधि गृह का शिलान्यास किया। उन्होंने 1.54 करोड़ रुपये की लागत के कृषि विज्ञान केन्द्र ताबो के कार्यालय भवन, 21.17 करोड़ रुपये की लागत से काजा कोमिक सड़क का स्तरोन्यन और 37.44 करोड़ रुपये की लागत से स्पीति घाटी में मुद भावा सड़क की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत ताबो में खागस नाला से लारी गावं तक 1.47 करोड़ रुपये लागत की बहाव सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत कुंगरी में 1.97 करोड़ रुपये की लागत की तांगटी योगमा उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत डेमुल में सीवी शिगो तक 57 लाख रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना और काजा में 4.50 करोड़ रुपये की लागत ने निर्मित होने वाले माॅडल करियर सेन्टर की भी आधारशिला रखी।

2- कर्मचारियों के जनजातीय और शीतकालीन भत्ते बढ़ाने की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से लाहौल स्पिति के काजा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए जनजातीय क्षेत्र में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के लिए जनजातीय भत्ता 450 रुपये से 650 रुपये और शीतकालीन भत्ते को 300 रुपये से 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कीमो में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने, काजा में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजा को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि वह स्वयं काजा में लाहौल

स्पीति जिला के लोगों के बीच उपस्थित होकर विकासात्मक परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने के लिए इच्छुक थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज रखी गई परियोजनाओं की आधारशिलाओं का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा ताकि इस जनजातीय जिले के लोग इन विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सुनिश्चित कर रही है कि इन क्षेत्रों की विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के लोग परिश्रमी और ईमानदार हैं और कठिन पारिस्थितिकी होने के बावजूद भी संस्कृति और धर्म में गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय श्रमिकों को काम पर रखने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करेगी ताकि जनजातीय क्षेत्र में विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों के ‘नौतोड़’ अधिकार से सम्बन्धित मामले पर सहानुभूतिपूर्व विचार किया जाएगा।

3- 42 विधानसभा क्षेत्र मे किये 4 हजार करोड़ रूपये के उद्घाटन और शिलान्यास- सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने विकास की निर्बाध गति को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य सरकार ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 4000 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए गए। उन्होंने कहा कि यह विकास की गति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए किया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 अनुरूप व्यवहार

का सख्ती से पालन करें, क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की सभी नीतियों और कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के उत्थान और कल्याण है। उन्होंने कहा कि गरीबों और कमजोर वर्गों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 3.15 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग 22 लाख जनसंख्या को केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाया गया है और प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 1.72 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना भी राज्य के युवाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश के लोगों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है क्योंकि राज्य में लगभग सभी चुनावों और उप चुनावों में वर्तमान सरकार को विजय हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 अक्तूबर, 2020 को अटल टनल सुरंग राष्ट्र को समर्पित की गई। उन्होंने कहा कि यह टनल लाहौल स्पीति जिले की आर्थिकी को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने काजा मेें मुख्यमंत्री की ओर से काॅफी टेबल बुक ‘स्पीतियन पीपल, कलचर एण्ड विस्टा’ का विमोचन किया।

4- आईजीएमसी मे स्क्रब टायफस के चार मामले।

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में स्क्रब टायफस के चार मामले आए हैं। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि स्क्रब टायफस के चार पॉजिटिव मामले आए हैं। मरीजों का उपचार किया जा रहा है। गोर हो कि बरसात मे प्रदेश मे स्क्रब टायफस के मामले उजागर होते हैं।

पिछले कुछ वर्षों से यह खूनी होता जा रहा है। लोगों की देरी के कारण हर वर्ष इस बीमारी से कई जाने जाती है। इस बार भी बरसात शुरू होते ही राजधानी शिमला में स्क्रब टायफस के मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। डाॅ जनक राज ने बताया कि इसके लक्षणों मे तेज बुखार  100 से 102 डिग्री तक जा सकता है। जोड़ों में दर्द और कंपकंपी के साथ बुखार आना, शरीर में अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजू के नीचे, कूल्हों के ऊपर गिल्टियां होना मुख्य लक्षण है। इसलिए शरीर की सफाई का ध्यान रखें, घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें, घर और आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें और आसपास के वातावरण को साफ रखें। उन्होंने कहा कि यह रोग एक जीवाणु रिकेटशिया से संक्रमित पिस्सू (माइट) के काटने से फैलता है। यह खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। यह जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और स्क्रब टयफस बुखार पैदा करता है।

5- किन्नौर हादसा- तीन दिन बाद भी बहाल नही हुआ सांगला छितकुल सड़क मार्ग।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला मे तीन दिन पूर्व बड़ा हादसा हुआ। उसके बाद प्रशासन सड़क मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल करने के प्रयास मे जुटे है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी बहाल नही हो पाया है। रविवार को सांगला छितकुल मार्ग पर बटसेरी गेट के समीप ऊँची पहाड़ी से चट्टानें गिरी थी, जिस कारण टेम्पो ट्रेवलर में छितकुल घूम कर वापिस आ रहे 11 में से 9 पर्यटकों की चट्टानों की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ऊपर से लगातार चट्टानों के टूटने के कारण मार्ग को बहाल नहीं किया जा सका है।

उधर चट्टानों से बिजली क्षतिग्रस्त हो गई है और बिजली आपूर्ति व्यवस्था छितकुल और रकछम गाँव में ठप है। दूसरी और बास्पा नदी पर बने बटसेरी पुल के टूटने के कारण बटसेरी पंचायत का यातायात सम्पर्क बाधित हो गया है। लोग जान जोखिम में डाल कर टूटे पुल से नदी पार कर रहे है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया यह एक प्राकृतिक आपदा है, इस पर पूर्व अनुमान लगाना मुश्किल था। प्रशासन ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से बात की है। उनकी टीम मौके का मुआयना करेगी व चट्टानें टूटने का कारण जानेगी। हिमाचल प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बताया रकछम और छितकुल में जो टूरिस्ट फंसे हैं, उनको बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन जहां से चट्टाने गिर गई है वह स्थान काफी खतरनाक है। यहां से अनुमान लगाना मुश्किल है भूस्खलन कितना हो सकता है यह पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, किन्नौर कांग्रेस ने जिलाधीश को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पर्यटकों को हवाई मार्ग से बाहर निकला जाए। बटसेरी पुल जल्द बहाल हो। बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी तुरंत सामान्य करने के प्रयास होने चाहिए। 

6- तहसीलदार ॠषभ शर्मा ने कसा अवैध खनन पर शिकंजा।

सोलन जिले के नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर चिकनी खड्ड में हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को युवा तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने चिकनी खड्ड में औचक निरीक्षण करके एक साथ 4 ट्रैक्टर रंगे हाथ खनन करते हुए पकड़े। तहसीलदार ने पकड़े गए ट्रैक्टर सीज कर पुलिस के हवाले कर दिए हैं। दरअसल, चिकनी खड्ड में पिछले कई

दिनों से अवैध खनन होने की शिकायतें मिल रही थीं। अवैध खनन के चलते पेयजल और सिंचाई योजनाएं सूखने की शिकायत लेकर ग्रामीण एसडीएम से मिले थे। मंगलवार को तहसीलदार चिकनी खड्ड पर गए तो 4 ट्रैक्टर रेत से भरे हुए थे। जब इन लोगों से इसका परमिट मांगा तो वे दिखाने में असमर्थ रहे, जिसके चलते तहसीलदार ने चारों ट्रैक्टर पुलिस के हवाले कर दिए हैं। तहसीलदार रिषभ शर्मा ने बताया कि चिकनी खड्ड से 4 ट्रैक्टर रेत व बजरी से भरे पकड़े हैं। उनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे। सभी ट्रैक्टरों को सीज कर जुर्माना वसूलने के लिए पुलिस को सौंप दिए गए हैं। भविष्य मे भी अवैध खनन पर करवाई जारी रहेगी।  

7- धड़ाम से गिरी ददाहू बस अड्डा भवन की छत, टला बड़ा हादसा।

जिला सिरमौर के ददाहू बस अड्डा भवन की छत धड़ाम से गिर गई। जिससे यात्रियों मे हडकंप मच गया। गनीमत रही कि इसकी चपेट मे कोई नही आया। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते ददाहू बस अड्डे के भवन की छत ध्वस्त हो गई है। बस अड्डे के पीछे का एक बड़ा भाग गिर गया है। हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था। भवन के गिरने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह बस स्टैंड पुराना होने के साथ ही खस्ताहाल हो गया है। इसके बावजूद भी इस भवन को अभी तक गिराया नहीं गया है। भवन में बने यात्री प्रतीक्षालय कक्ष में रोजाना काफी संख्या में यात्री बसों का

इंतजार करते हैं। यहां छत से जगह-जगह पानी टपकता है। इसकी दीवारें इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं। परिवहन विभाग अभी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यात्रियों का कहना है कि यहां उनकी सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बारिश में भीगते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता है। वहीं, अड्डा प्रभारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि बस अड्डे के खस्ताहाल भवन के बारे में आलाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जाता रहा है। कुछ समय पूर्व इसके रखरखाव को लेकर कुछ कार्य हुआ है लेकिन भवन की हालत खस्ता होने के कारण यह कार्य नाकाफी है। भवन के गिरने की जानकारी आलाधिकारियों को भेज दी गई है।

8- NIOS का दसवीं-जमा दो का परिणाम घोषित।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने जून, 2021 में आयोजित माध्यमिक (10वीं) एवं उच्चतर माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा में कुल 1,18,869 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 1,07,745 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं कक्षा में 1,69,748 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें से 1,34,466 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम संस्थान की वैबसाइट पर देख सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि जून, 2021 की परीक्षा में जो शिक्षार्थी असफल रहे हैं, वे अक्तूबर/नवम्बर, 2021 में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा के लिए 16 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वैबसाइट पर उपलब्ध होगा। बिना विलम्ब शुल्क के 27 जुलाई से 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा होगा। 17 से 26 अगस्त तक 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क तथा 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क जमा करवा पाएंगे।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-