International Nurses Day- प्राचार्या जसपाल कौर ने दी निस्वार्थ सेवा की सीख ddnewsportal.com

International Nurses Day- प्राचार्या जसपाल कौर ने दी निस्वार्थ सेवा की सीख ddnewsportal.com

पोस्टर मेकिंग में कल्पना तो आर्ट एंड क्राफ्ट में निकिता रही अव्वल

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग पांवटा साहिब में इंटरनेशनल नर्सेज डे के उपलक्ष पर हुआ कार्यक्रम, प्राचार्या जसपाल कौर ने दी निस्वार्थ सेवा की सीख।

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग पांवटा साहिब में इंटरनेशनल नर्सेज डे के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिस फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या जसपाल कौर ने द्वीप प्रज्वलित कर और केक काटकर की। उसके बाद सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठ के साथ सामाजिक भलाई के काम करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल नर्सिंग डे के उपलक्ष में पूरे सप्ताह नर्सिंग वीक के रूप में मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान सभी बच्चों ने

बढ़ चढ़कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में कल्पना, आर्ट एंड क्राफ्ट में निकिता, प्रश्न प्रतियोगिता में जेनब, शिवानी, तनु, करीना, खेलों में रवीना, मेनका, प्रियंका तथा महिमा और रंगोली में जेनब, किरनप्रीत, शीतल, साइस्ता तथा प्रोमिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्या जसपाल कौर ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य अभिलाषा नेगी, वंदना चौहान, दीपिका चौहान, शंपा डोगरा,

दीपिका शर्मा, अवदीप कौर, शालू चौहान आदि नर्सिंग प्रवक्ता मौजूद रहे। प्रधानाचार्या ने बच्चों को फ्लोरेंस नाइटेंगल के योगदान तथा त्याग के बारे में बताया है तथा अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का पालन करने की सीख दी।