Sirmour: 16 को HPSEBL के मुख्यालय के बाहर गरजेंगे आऊटसोर्स कर्मचारी ddnewsportal.com

Sirmour: 16 को HPSEBL के मुख्यालय के बाहर गरजेंगे आऊटसोर्स कर्मचारी ddnewsportal.com

Sirmour: 16 को HPSEBL के मुख्यालय के बाहर गरजेंगे आऊटसोर्स कर्मचारी, इसलिए कर रहे प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन...

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी आगामी 16 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के मुख्यालय शिमला के बाहर गरजेंगे। आउटसोर्स कर्मचारी प्रदेश स्तर का सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। 
आउटसोर्स कर्मचारी राज्य संघ हि० प्र०
(Ad hoc Basis ) के महासचिव राजेश चौहान बताया कि ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि आउटसोर्स कर्मचारी राज्य संघठन ने HPSEBL Joint Front Union के मार्गदर्शन और सहयोग से बोर्ड मैनेजमेंट को बीते 11 दिसंबर तक अपनी मुख़्य 2 माँगो को लेकर जो समयसीमा निर्धारित की थी वो पूरी हो गई है। लेकिन उनकी माँगों पर कोई गोर नही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य दो माँगे हैं, जिनमे पहली, विद्युत बोर्ड में आउटसोर्स छँटनी प्रक्रिया के माध्यम से 81 ड्राइवर साथियों को नौकरी से हटाने का फ़रमान जारी किया गया हैं, वह वापिस लिया जाएं, उनको बाहर ना निकाला जाये।


और दूसरी, भविष्य में विद्युत बोर्ड में कार्यरत समस्त आउटसोर्स साथियों में से कोई भी साथी बाहर ना निकाला जाये, इसके लिए बोर्ड प्रबंधन नौकरी की सुरक्षा का प्रावधान करें।
अब 14 दिसंबर बीत जाने पर भी हमारी माँगो से संबंधित कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं आया। इसलिए संघ ने प्रदेश के विभिन्न ज़िला में कार्यरत HPSEBL के समस्त आउटसोर्स कर्मचारी चाहे किसी भी पद पर कार्यरत हैं, से आह्वान किया है कि सभी 16 दिसंबर 2024 को शिमला, कुमार हाउस में अधिक से अधिक संख्या में आये और पूरे प्रदेश के सम्मुख विद्युत बोर्ड में हो रही आउटसोर्स कर्मचारी के पेट पर लात मारना जैसी विशाल घटनाक्रम को उजागर करने में अपना -२ सहयोग करें।