Himachal Accident News: कोयले की गैस से तीन कामगारों की माैत ddnewsportal.com
Himachal Accident News: कोयले की गैस से तीन कामगारों की माैत, हिमाचल में प्रवासी मजदूरों के साथ हादसा
हिमाचल प्रदेश में कोयले की गैस लगने से तीन युवकों की जान चली गई। राज्य के सोलन जिले में यह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कोयले की गैस से तीन कामगारों की माैत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के थाना धर्मपुर के तहत डगशाई के साथ लगती अन्हेच पंचायत के रिहूं गांव में कोयले की गैस लगने से तीन प्रवासी कामगारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज, निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच थी। बताया जा रहा है कि बीती रात को तीनों अपने कमरे में सो गए थे। जब सुबह नहीं उठे तो मकान मालिक ने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

इसके बाद उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर से दरवाजे में कुंडी खोली। कमरे में तीनों ही व्यक्ति मृत मिले और साथ ही कोयले की अंगीठी जली हुई थी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टता मामला कोयले की गैस लगने से मृत्यु होने का बताया जा रहा है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि परमाणू पुलिस मौके पर है। शवों को कब्जे में ले लिया गया है। आगामी जांच जारी है।
उधर, जानकारों की मानें कोयले वाली अंगीठी कभी भी कमरें में रखकर न सोएं। यह जानलेवा साबित होती है। इसलिए सभी लोग सर्दियों में ये विशेष अहतियात बरतें। आग सेकने के बाद उसे ठीक से बुझा दें और अंगीठी कमरे के बाहर रखकर ही सोंए।